राहुल द्रविड़ की हुई घर वापसी, IPL में नई भूमिका मिलने के बाद कही बड़ी बात

India Nets Session - ICC Men
राहुल द्रविड़ को हेड कोच बनाया गया है

Rahul Dravid Named Rajasthan Royals Head Coach : टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जिताने वाले राहुल द्रविड़ अब आईपीएल में कोचिंग करते नजर आएंगे। आईपीएल के आगामी सीजन से पहले राजस्थान रॉयल्स ने राहुल द्रविड़ को अपना हेड कोच नियुक्त किया है। पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे कि राहुल द्रविड़ राजस्थान रॉयल्स में कोच के तौर पर दोबारा वापसी करेंगे और अब इसकी पुष्टि भी हो गई है। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से एक बयान जारी कर द्रविड़ को हेड कोच बनाने का ऐलान कर दिया गया है। राहुल द्रविड़ ने कहा कि नई चुनौती के लिए राजस्थान रॉयल्स परफेक्ट टीम है।

राहुल द्रविड़ की राजस्थान रॉयल्स में घर वापसी

राहुल द्रविड़ की अगर बात करें तो इससे पहले भी वो राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा रह चुके हैं। उनकी कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2013 में प्लेऑफ तक का सफर तय किया था। इसके अलावा उन्होंने चैंपियंस लीग टी20 के फाइनल में भी टीम को पहुंचाया था। इसके बाद 2014 और 2015 के सीजन में वो राजस्थान रॉयल्स के मेंटर भी रहे थे। तब टीम ने टूर्नामेंट में तीसरे स्थान पर फिनिश किया था। इसी वजह से अब राहुल द्रविड़ की एक तरह से घर वापसी हुई है।

राहुल द्रविड़ ने अपनी नियुक्ति को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

राजस्थान रॉयल्स की तरफ से उनकी नियुक्ति को लेकर एक बयान जारी किया गया। राजस्थान रॉयल्स के ऑनर ने उनको टीम की पिंक जर्सी प्रदान की। इसके बाद द्रविड़ ने कहा,

टी20 वर्ल्ड कप के बाद मुझे लगा कि मेरे लिए समय है कि एक और नई चुनौती का सामना करूं। इसके लिए राजस्थान रॉयल्स एकदम सही जगह है।

आपको बता दें कि राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2008 का खिताब जीता था। इसके बाद से टीम दोबारा टाइटल नहीं जीत पाई है। इस दौरान कई सीजन रॉयल्स ने बेहतर प्रदर्शन किया है लेकिन खिताब जीतने में नाकाम रहे हैं। इस वक्त राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन हैं और अब उन्हें कोच के तौर पर राहुल द्रविड़ का साथ मिलेगा। द्रविड़ के सामने सबसे बड़ी चुनौती खिलाड़ियों के रिटेंशन को लेकर रहेगी और इस बार आईपीएल का मेगा ऑक्शन भी होना है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications