राहुल द्रविड़ के आगे कई स्टार खिलाड़ी फीके, करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं टी20 वर्ल्ड चैंपियन कोच; जबरदस्त कार कलेक्शन 

Sneha
Rahul Dravid Networth
राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा (Photo Credit: Instagram/rohitsharma45)

Rahul Dravid Net Worth: टीम इंडिया ने 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता और इसमें राहुल द्रविड़ की बेहद अहम भूमिका रही। द्रविड़ को 2021 में टीम इंडिया का कोच नियुक्त किया गया था। उनकी कोचिंग में भारतीय का प्रदर्शन काफी शानदार रहा। राहुल द्रविड़ ने एक खिलाड़ी के तौर पर भी काफी नाम कमाया था। टीम इंडिया के लिए उन्होंने 164 टेस्ट, 344 वनडे और 1 टी20 इंटरनेशनल मुकाबला भी खेला। टेस्ट क्रिकेट में राहुल द्रविड़ ने 13288 रन बनाए जबकि वनडे में उनके नाम 10889 और टी20 इंटरनेशनल 31 रन दर्ज हैं। क्रिकेट के मैदान में सफलता हासिल करने के साथ-साथ द्रविड़ ने अपने करियर में खूब पैसा भी कमाया।

Ad

राहुल द्रविड़ की नेट वर्थ जानकर नहीं होगा यकीन

Ad

एक रिपोर्ट के मुताबिक राहुल द्रविड़ की कुल नेटवर्थ 40 मिलियन डॉलर बताई गई है। भारतीय करेंसी में उनकी कुल संपत्ति को 320 करोड़ आंका गया है। राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया का हेड कोच बनकर भी खूब पैसा कमाया। बीसीसीआई उन्हें हर साल के लिए 2 करोड़ रुपये देती थी। इसके अलावा द्रविड़ की कमाई के सोर्स क्रिकेट के अलावा विज्ञापन आदि भी हैं।

राहुल द्रविड़ कैस्ट्रॉल, मैक्स लाइफ, रीबॉक और जिलेट जैसे ब्रांड के लिए विज्ञापन करते हैं, जहां से उन्हें मोटी कमाई होती है। बता दें, टीम इंडिया के मुख्य कोच बनने से पहले वह दो साल तक अंडर-19 टीम के मुख्य कोच भी रहे थे। इस दौरान उन्हें करीब सालाना 5 करोड़ रुपये सैलरी के रूप में मिलते थे। नेशनल क्रिकेट एकेडमी में जब वह काम करते थे तो उन्हें 60 लाख रुपये महीना मिलता था।

कार कलेक्शन भी नहीं है किसी से कम

राहुल द्रविड़ के कार कलेक्शन में मर्सिडीज बेंज, बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज, लैम्बोर्गिनी और ऑडी क्यू5 लग्जरी एसयूवी जैसी गाड़ियां हैं। हालांकि वह इसका काफी कम इस्तेमाल करते हैं। इसके अलावा द्रविड़ के पास बेंगलुरु के कोरमंगला में 4.2 करोड़ रुपये का आलीशान घर है। इतना ही नहीं, उन्होंने कई स्टार्टअप में भी निवेश किया है।

टीम इंडिया से जाते-जाते भी जीता दिल

टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने टीम इंडिया के लिए 125 करोड़ रुपए की प्राइज मनी का ऐलान किया था। टीम के सभी 15 खिलाड़ियों और कोच राहुल द्रविड़ को 5-5 करोड़ रुपये मिलने थे। वहीं, कोचिंग स्टाफ के बाकी सदस्यों को 2.5-2.5 करोड़ रुपये दिए जाने थे। लेकिन द्रविड़ ने बोनस राशि के लिए मना कर दिया, जिसके चलते उन्होंने 5 करोड़ में से आधा हिस्सा यानी 2.5 करोड़ रुपये छोड़ने का फैसला किया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications