राहुल द्रविड़ ने अपनी कोचिंग में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज में मिली हार को लेकर दी प्रतिक्रिया 

राहुल द्रविड़ की कोचिंग में भारतीय टीम सीरीज हार गई थी
राहुल द्रविड़ की कोचिंग में भारतीय टीम सीरीज हार गई थी

भारतीय हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के कार्यकाल को ज्यादा समय नहीं हुआ है। उनकी कोचिंग में टीम ने विदेश एक ही टेस्ट खेली है। भारतीय टीम ने राहुल द्रविड़ की कोचिंग में दक्षिण अफ्रीका का दौरा (SA vs IND) किया था, जहाँ टीम को टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। द्रविड़ ने अब तक के आठ महीने के कार्यकाल को देखते हुए दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज में मिली हार को 'निराशाजनक' करार दिया है।

राहुल द्रविड़ ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद हेड कोच के रूप में रवि शास्त्री को रिप्लेस किया था। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर उनकी कोचिंग में भारतीय टीम ने पहले टेस्ट में जीत दर्ज करते हुए शानदार आगाज किया था लेकिन अगले दो टेस्ट में प्रोटियाज टीम ने शानदार खेल दिखाया और भारतीय टीम को 1-2 से सीरीज में हार का सामना करना पड़ा।

bcci.tv पर अपलोड किए गए एक इंटरव्यू में, द्रविड़ ने कहा कि भारत ने दक्षिण अफ्रीका में अपनी पहली टेस्ट सीरीज़ जीत हासिल करने का एक बड़ा मौका गंवा दिया। उन्होंने कहा,

जब मैं आठ महीने पीछे मुड़कर देखता हूं, तो दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज के मामले में थोड़ा निराश था, जहाँ हम 1-0 से आगे थे लेकिन सीरीज नहीं जीत पाए, खासकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को ध्यान में रखते हुए।

हमारी सफ़ेद गेंद की क्रिकेट काफी अच्छी है - राहुल द्रविड़

राहुल द्रविड़ ने आगे कहा कि टीम ने वनडे और टी20 में काफी अच्छा किया है। उन्होंने कहा,

हमारी सफेद गेंद वाली क्रिकेट काफी अच्छी रही है। हम वहां (दक्षिण अफ्रीका) से वापस आने के बाद टी20 मैचों में अच्छा करने में सक्षम रहे। यहां तक कि (दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में), एक ऐसी टीम के साथ जिसमें हमारे कई मुख्य खिलाड़ी नहीं थे, हमने अच्छी तरह से मुकाबला किया। यह टीम में बहुत सारे चरित्र को दर्शाता है, जिस तरह की गुणवत्ता और गहराई हमारे पास है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar