Rahul Dravid on Rishabh Pant: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बहुत ही स्पेशल बन चुके हैं। दिल्ली का ये होनहार खिलाड़ी खासकर टेस्ट क्रिकेट फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए सबसे अहम कड़ी साबित हो रहे हैं। जब से ऋषभ पंत को मौका मिला है, उसके बाद तो उन्होंने पीछे मुड़कर नही देखा है और वो आज टीम इंडिया के लिए बड़े मैच विनर खिलाड़ी बन चुके हैं।
टीम इंडिया के लिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के योगदान और टेस्ट करियर को लेकर पूर्व कप्तान रहे राहुल द्रविड़ ने ऋषभ पंत की जमकर तारीफ की। इस दिग्गज बल्लेबाज ने कहा कि पंत ने टेस्ट क्रिकेट को उस तरह से अपनाया है, जैसे एक बतख पानी को अपनाता है।
राहुल द्रविड़ ने ऋषभ पंत की जमकर की तारीफ
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए कहा कि,
"मुझे लगता है कि ऋषभ का प्रदर्शन अविश्वसनीय था। पंत को गाबा में उस टेस्ट मैच में जीतने के लिए 89 रन बनाते हुए देखना, सब कुछ दांव पर लगा होना और इतनी कमज़ोर टीम के साथ, उस तरह के दबाव में उस तरह का प्रदर्शन करना – बहुत ही शानदार है। वह कितना स्पेशल क्रिकेटर रहा है। उसने टेस्ट क्रिकेट को पानी में बतख की तरह अपनाया है। यह बहुत ही अभूतपूर्व रहा है।
टेस्ट क्रिकेट में ऋषभ पंत का रहा है शानदार प्रदर्शन- राहुल द्रविड़
इसके बाद राहुल द्रविड़ ने ऋषभ पंत का पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के रिप्लेसमेंट होने की बात को लेकर कहा कि,
"धोनी के जाने के बाद आपको लगा होगा कि शायद किसी को भी उसकी जगह लेने में समय लगेगा। मैं ये नहीं कह रहा कि उसने उनकी जगह ले ली है लेकिन निश्चित रूप से टेस्ट क्रिकेट में उसका प्रदर्शन शानदार रहा है, अविश्वसनीय प्रदर्शन।"
आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत ने साल 2020-21 के ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया था। जहां उन्होंने ब्रिस्बेन के गाबा में खेले गए टेस्ट मैच में 89 रन की अहम पारी खेलकर टीम इंडिया को ऐतिहासिक जीत दिलायी थी। पंत की वो पारी भारतीय फैंस के जेहन में हमेशा के लिए छाप छोड़ गई।