राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की अगुवाई वाली भारतीय टीम (Indian Team) ने इंग्लैंड में 1-0 से जीत हासिल की, उसके बाद से किसी टेस्ट सीरीज में अब तक जीत हासिल नहीं हुई लेकिन भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का मानना है कि विराट कोहली के पास इंग्लैंड में इंग्लैंड को फिर से हराने का बहुत अच्छा मौका है। भारत साउथैम्पटन में न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में खेलने के बाद अगस्त में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगा।
ईएसपीएन से बातचीत में द्रविड़ ने कहा कि मुझे लगता है कि भारत अच्छी तरह से तैयार होगा, ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद टीम में विश्वास है। कुछ खिलाड़ी पहले भी इंग्लैंड में खेलने के लिए गए हुए हैं। बल्लेबाजी क्रम में भी काफी अनुभव है। शायद इंग्लैंड को हराने का बेस्ट मौका है, भारतीय टीम 3-2 से जीत सकती है।
राहुल द्रविड़ का पूरा बयान
पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि मुझे लगता है कि भारत इस बार इंग्लैंड में वास्तव में अच्छा खेलेगा, यह एक शानदार मौका है जो हमें मिला है। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल होने के बाद टेस्ट सीरीज़ शुरू होने से पहले टीम पूरे एक महीने के लिए इंग्लैंड में रहने वाली है। मुझे नहीं लगता कि किसी भी टीम के पास टेस्ट सीरीज़ की तैयारी के लिए उस तरह का समय होगा क्योंकि भारत के पास इस बार होगा, ताकि निश्चित रूप से एक बड़ा फायदा हो।
द्रविड़ ने यह भी कहा कि भारत के पास इंग्लैंड की कमजोरियों का फायदा उठाने की क्षमता है, जबकि इंग्लैंड की गेंदबाजी इकाई मेहमानों के हमले के बराबर है। गौरतलब है कि भारतीय टीम अगस्त में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी लेकिन उससे पहले वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया मैदान पर उतरेगी। भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए एक माह से ज्यादा का समय मिलेगा।