Rahul Dravid Emotional After Winning T20 World Cup 2024 : टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का टाइटल जीतने के बाद बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वो एक खिलाड़ी के तौर पर वर्ल्ड कप की ट्रॉफी नहीं जीत पाए थे लेकिन एक कोच के तौर पर कर दिखाया। उन्होंने कहा कि वो काफी लकी रहे कि उन्हें इंडियन टीम की कोचिंग करने का मौका मिला और इन खिलाड़ियों ने उनके लिए ये संभव कर दिखाया।
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का टाइटल जीतकर इतिहास रच दिया है। टीम इंडिया ने बारबाडोस में खेले गए फाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। राहुल द्रविड़ का हेड कोच के तौर पर ये आखिरी मुकाबला था और इसके बाद उन्होंने इंडियन टीम को अलविदा कह दिया है।
भारतीय टीम की कोचिंग करना मेरी खुशकिस्मती रही - राहुल द्रविड़
वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतने के बाद कोच राहुल द्रविड़ काफी ज्यादा भावुक दिखाई दिए। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा,
एक खिलाड़ी के तौर पर मैं इतना भाग्यशाली नहीं था कि वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीत सकूं लेकिन मैंने अपना बेस्ट दिया। मैं काफी भाग्यशाली रहा जो भारतीय टीम की कोचिंग का मौका मिला। मैं काफी लकी था कि इन खिलाड़ियों ने मेरे लिए कर दिखाया और वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीती। ये काफी जबरदस्त फीलिंग है। ऐसा नहीं है कि मैं वर्ल्ड कप जीतकर अपनी कोई कसक निकालना चाहता था, बल्कि मैं अपनी ड्यूटी कर रहा था। ये काफी बेहतरीन सफर रहा। सपोर्ट स्टाफ और सारे कोचिंग स्टाफ ने मिलकर बेहतरीन काम किया।
आपको बता दें कि हेड कोच के तौर पर राहुल द्रविड़ का कार्यकाल अब समाप्त हो गया है। उनका कॉन्ट्रैक्ट सिर्फ टी20 वर्ल्ड कप 2024 तक ही था। राहुल द्रविड़ को 2007 में वेस्टइंडीज में ही अपनी कप्तानी में वर्ल्ड कप के पहले दौर से ही बाहर होना पड़ा था। हालांकि 17 साल बाद उसी धरती पर कोच के तौर पर उन्होंने वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतने का कारनामा किया।