Watch Video: टी20 वर्ल्ड जीतने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने जमकर किया भांगड़ा, विराट और अर्शदीप के साथ रिंकू सिंह भी थिरके

Photo Credit: ICC Instagram Snapshots
Photo Credit: ICC Instagram Snapshots

Virat Kohli and Arshdeep Singh Bhangda Dance: 29 जून, ये तारीख तमाम भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बेहद खास बन गई है। दरअसल, शनिवार को भारत ने दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में 7 रन से शिकस्त देते हुए ख़िताब अपने नाम किया। 11 सालों के लम्बे इंतजार के बाद आखिरकार टीम इंडिया आईसीसी ट्रॉफी जीतने का स्वाद दोबारा चख पाई। इस ऐतिहासिक जीत का जश्न अर्शदीप सिंह और रिंकू सिंह ने विराट कोहली के साथ मिलकर भांगड़ा करते हुए मनाया।

Ad

विराट कोहली और अर्शदीप सिंह ने किया भांगड़ा

फाइनल जीतने के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ियों के लिए अपनी ख़ुशी को कंट्रोल कर पाना मुश्किल नजर आ रहा था। अर्शदीप सिंह ने मैदान पर पंजाबी म्यूजिक की धुन सुनते ही भांगड़ा करना शुरू कर दिया और विराट कोहली ने भी उनका पूरा साथ दिया। इस दौरान मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल और रिंकू सिंह भी थिरकते नजर आए। इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है।

आप भी देखें यह वीडियो:

Ad

फाइनल में विराट कोहली ने खेली मैच जिताऊ पारी

इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। हालांकि, शुरुआती ओवरों में ही जब टीम के 3 प्रमुख बल्लेबाजों के विकेट गिरे तो उनका ये फैसला टीम के लिए गलत साबित हुआ।

इसके बाद विराट कोहली ने एक बार फिर अहम मैच में मोर्चा संभाला और 59 गेंदों में 76 रन की उम्दा पारी खेली, जिसकी बदौलत भारतीय टीम 176/7 का चुनौतीपूर्ण टारगेट खड़ा कर पाने में सफल हो पाई। टूर्नामेंट के बाकी मुकाबलों में कोहली का बल्ला शांत रहा था, लेकिन इस मैच में उनकी पारी की वजह से टीम इंडिया मैच जीतने में सफल हो पाई।

विराट कोहली ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा

फाइनल जीतने की ख़ुशी के साथ-साथ भारतीय फैंस के लिए एक बुरी खबर भी सामने आई। दरअसल, विराट कोहली ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। इसकी घोषणा उन्होंने मैच के बाद पोस्ट प्रेजेंटेशन के दौरान की। कोहली ने कहा कि अब इस फॉर्मेट में युवा खिलाड़ियों को जिम्मेदारी संभालने की जरूरत है। उन्होंने ये भी खुलासा किया कि अगर हम फाइनल मैच हार भी जाते तो भी मैं संन्यास की घोषणा करता।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications