5 खिलाड़ी जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया की जीत के रहे हीरो, बल्ले से फ्लॉप खिलाड़ी बना सबसे बड़ा स्टार

South Africa v India: Final - ICC Men
South Africa v India: Final - ICC Men's T20 Cricket World Cup West Indies & USA 2024

5 players who are heroes of Team India Victory Against South Africa: भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर ख़िताब अपने नाम कर लिया। इसी के साथ टीम इंडिया ने पिछले 11 सालों से आईसीसी ट्रॉफी ना जीत पाने के सूखे को भी खत्म किया है

बारबाडोस के ब्रिजटाउन में हुए इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 176/7 का स्कोर खड़ा किया। जवाबी पारी में प्रोटियाज 169/8 का ही स्कोर बना पाई। भारत की इस ऐतिहासिक जीत का श्रेय वैसे तो पूरी टीम को जाता है। लेकिन इस आर्टिकल में हम उन 5 खिलाड़ियों के बारे में जिक्र करेंगे जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया के जीत के हीरो रहे।

ये हैं वो 5 खिलाड़ी जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की जीत के हीरो रहे

5. हार्दिक पांड्या

South Africa v India: Final - ICC Men's T20 Cricket World Cup West Indies & USA 2024
South Africa v India: Final - ICC Men's T20 Cricket World Cup West Indies & USA 2024

भले ही इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या का बल्ला शांत रहा, लेकिन गेंदबाजी में उन्होंने लाजवाब प्रदर्शन किया। पांड्या ने अपने तीन ओवर के स्पेल में महज 20 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। दाएं हाथ के ऑलराउंडर ने आखिरी ओवर में सफलतापूर्व 16 रन डिफेंड किए और सिर्फ 8 रन दिए।

4. अर्शदीप सिंह

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का पूरे टूर्नामेंट के दौरान प्रदर्शन उम्दा रहा। फाइनल मुकाबले में भी उन्होंने प्रोटियाज बल्लेबाजों की नाक में दम किया। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 20 रन देकर 2 विकेट झटके।

3. जसप्रीत बुमराह

South Africa v India: Final - ICC Men's T20 Cricket World Cup West Indies & USA 2024
South Africa v India: Final - ICC Men's T20 Cricket World Cup West Indies & USA 2024

जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर साबित किया कि क्यों वो टीम के सबसे प्रमुख खिलाड़ियों में से एक हैं। इस मुकाबले में बुमराह ने भारत की मैच में वापसी करवाने में सबसे महत्वपूर्ण रोल अदा किया। दाएं हाथ के गेंदबाज ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 18 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए।

2. विराट कोहली

South Africa v India: Final - ICC Men's T20 Cricket World Cup West Indies & USA 2024
South Africa v India: Final - ICC Men's T20 Cricket World Cup West Indies & USA 2024

इस मुकाबले में भारतीय टीम 176 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर अगर खड़ा कर पाई थी, तो उसमें विराट कोहली का सबसे महत्वपूर्ण योगदान रहा। उन्होंने पारी को संभालने के साथ-साथ तेज गति से रन भी बनाए। विराट ने 59 गेंदों में 76 रन बनाए थे।

1. सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा (Photo Credit: BCCI Website)
सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा (Photo Credit: BCCI Website)

इस लिस्ट में सूर्यकुमार यादव को पहले नंबर पर रखने की एक अहम वजह है, क्योंकि अगर उन्होंने 20वें ओवर की पहली गेंद पर लॉन्ग-ऑन पर डेविड मिलर का अद्भुत कैच ना पकड़ा होता तो शायद मैच का नतीजा प्रोटियाज टीम के पक्ष में चला जाता। सूर्या द्वारा लपका गया ये कैच मैच का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट साबित हुआ।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications