3 खिलाड़ी जो भारत की T20 टीम में विराट कोहली की जगह ले सकते हैं 

Neeraj
3 खिलाड़ी जो भारत की टी20 टीम में कोहली की जगह लेने के दावेदार हैं
3 खिलाड़ी जो भारत की टी20 टीम में कोहली की जगह लेने के दावेदार हैं

3 players who can replace Virat Kohli in Indian T20 Team: शनिवार को भारतीय टीम (Team India) ने रोहित शर्मा की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से मात देकर ख़िताब अपने नाम किया। इस ऐतिहासिक जीत का इंतजार तमाम भारतीय फैंस को पिछले 11 सालों था।

वेस्टइंडीज के ब्रिजटाउन में हुए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 176/7 का स्कोर खड़ा किया था, जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 169/8 का स्कोर बना पाई।

इस जीत के साथ-साथ भारतीय फैंस के लिए एक बुरी खबर भी सामने आई। दरअसल, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है। कोहली चाहते हैं कि इस फॉर्मेट में युवा खिलाड़ियों को मौका मिले और वो टीम को आगे बढ़ाएं। हालांकि, कोहली वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में खेलना जारी रखेंगे। इस आर्टिकल में हम उन 3 खिलाड़ियों के बारे में चर्चा करेंगे, जो कि भारत की टी20 टीम में कोहली की जगह ले सकते हैं।

ये है वो 3 खिलाड़ी जो भारत की टी20 टीम में विराट कोहली को रिप्लेस कर सकते हैं

3. शुभमन गिल

South Africa v India - 3rd T20I
South Africa v India - 3rd T20I

24 वर्षीय युवा बल्लेबाज शुभमन गिल में काबिलियत की कोई कमी नहीं है, इस बात से हर कोई अच्छे से वाकिफ है। कोहली की गैरमौजूगी में अब शुभमन गिल अपने बेहतरीन प्रदर्शन के जरिए भारत की टी20 टीम में जगह पक्की कर सकते हैं।

हालांकि, इस फॉर्मेट में गिल को अब तक ज्यादा मौके नहीं मिले हैं। उन्होंने 14 मैचों में 25.76 की औसत से 335 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है। गिल का 3 नंबर पर खेलते हुए रिकॉर्ड भी काफी अच्छा रहा है और वो ओपनिंग भी करने में सक्षम हैं।

2. ऋतुराज गायकवाड़

ऋतुराज गायकवाड़ भी कोहली को रिप्लेस करने की लिस्ट में शामिल है। गायकवाड़ भारत के लिए अब तक 19 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 35.71 की औसत से 500 रन बनाए हैं। गायकवाड़ को जब भी मौका मिला है, उन्होंने उसका पूरी तरह से फ़ायदा उठाया है। इसके अलावा गायकवाड़ आईपीएल में एमएस धोनी के मार्गदर्शन में प्रेशर वाले मुकाबलों में परफॉर्म करने की कला से भी अच्छे से वाकिफ हैं।

1. संजू सैमसन

South Africa v India - 3rd One Day International
South Africa v India - 3rd One Day International

विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन भी विराट कोहली के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम इंडिया में शामिल किए जा सकते हैं। पंत की वजह से सैमसन की टीम में जगह नहीं बन पाती है, लेकिन अब कोहली के जाने के बाद वह आसानी से टीम में फिट हो सकते हैं। सैमसन तेज गति से रन बनाने के लिए भी जाने जाते हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now