टीम इंडिया का सेमीफाइनल मुकाबला वर्ल्ड कप 2023 (World Cup) में न्यूजीलैंड के खिलाफ है। ये मुकाबला 15 नवंबर को मुंबई में खेला जाएगा। इस मैच को लेकर टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। राहुल द्रविड़ ने बताया कि वो किस एप्रोच के साथ इस सेमीफाइनल मैच में मैदान में उतरेंगे। राहुल द्रविड़ ने कहा कि अभी तक जिस एप्रोच के साथ टीम इंडिया खेलती हुई आई है, उसी एप्रोच के साथ आगे भी खेलेंगे।
भारतीय टीम का प्रदर्शन इस वर्ल्ड कप में काफी अच्छा रहा है। टीम ने अभी तक 9 मुकाबले खेले हैं और सभी मैचों में जीत हासिल की है। टीम इंडिया प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर मौजूद है और सभी टीमों को हराया है। हर एक मुकाबले में भारतीय टीम ने पूरी तरह से डॉमिनेट करके जीता है और विरोधी टीम को बिल्कुल भी मौका नहीं दिया है। टीम इंडिया को ज्यादा कड़ी चुनौती इस बार नहीं मिली है।
सेमीफाइनल मैच में हमारा प्रोसेस चेंज नहीं होगा -राहुल द्रविड़
राहुल द्रविड़ के मुताबिक भारतीय टीम उसी प्रोसेस के साथ मैदान में उतरेगी और कोई ज्यादा बदलाव नहीं करेगी। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,
मुझे लगता है कि ये कहना सही नहीं होगा कि ये सिर्फ एक और मैच है। ये कहना बिल्कुल भी सही नहीं है। ये सेमीफाइनल मुकाबला है। हालांकि हमारा प्रोसेस चेंज नहीं होने वाला है। हम सबको पता है कि ये अहम मुकाबला है और नॉकआउट मैच है। हमें ये भी मानना है कि थोड़ा दबाव तो सेमीफाइनल का होगा ही।
आपको बता दें कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भी वर्ल्ड कप 2023 में इंडियन टीम के जबरदस्त प्रदर्शन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि आखिर क्यों टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप में इतनी ज्यादा सफल रही। रोहित शर्मा के मुताबिक भारतीय टीम ने एक समय में सिर्फ एक ही मैच पर ध्यान दिया और उसी प्लानिंग के साथ मैदान में उतरे।