न्यूजीलैंड के युवा बल्लेबाज रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) को लेकर टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। रचिन रविंद्र ने इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में धुआंधार शतक लगाया था। राहुल द्रविड़ के मुताबिक रचिन रविंद्र की बल्लेबाजी सचिन तेंदुलकर की जैसी है, क्योंकि वो छक्के काफी लगाते हैं, जबकि मैं ग्राउंडेड शॉट्स खेलता था।
रचिन रविंद्र का नाम राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर के नाम पर ही पड़ा है। उनके माता-पिता इन दोनों भारतीय दिग्गजों से काफी ज्यादा प्रभावित थे और इसी वजह से उन्होंने सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के नाम पर अपने बेटे का नाम रचिन रविंद्र रख दिया और अब वो उसी तरह से बल्लेबाजी भी कर रहे हैं।
राहुल द्रविड़ ने रचिन रविंद्र की जमकर की तारीफ
वहीं राहुल द्रविड़ से जब रचिन रविंद्र के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनकी बैटिंग सचिन जैसी है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा,
रचिन रविंद्र ने पांच छक्के लगाए। मेरे हिसाब से उनकी बैटिंग में 'चिन' ज्यादा था। मैं गेंद को स्क्वायर ऑफ द विकेट ज्यादा खेलता था। शायद उनके नाम में जो सचिन है उसकी वजह से वो इतने छक्के लगाने में कामयाब रहे। हमने कानपुर में एक टेस्ट मुकाबला खेला था और रचिन रविंद्र ने उस मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी करके वो मुकाबला न्यूजीलैंड को हारने से बचा लिया था। इसलि मुझे वो अच्छी तरह से याद हैं।
आपको बता दें कि रचिन रविंद्र ने वर्ल्ड कप 2023 के पहले मुकाबले में इंग्लैंड के 96 गेंद पर 11 चौके और 5 छक्के की मदद से 123 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को एकतरफा जीत दिला दी। रचिन रविंद्र को उनकी शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया और इसके बाद उन्होंने अपने आइडल राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर को याद किया। रचिन रविंद्र ने कहा कि ये दोनों काफी स्पेशल क्रिकेटर हैं और इनका मेरे माता-पिता पर काफी ज्यादा प्रभाव रहा है।