Why Riyan Parag batting on number 3: राजस्थान रॉयल्स ने असम के युवा ऑलराउंडर रियान पराग पर काफी भरोसा जताया है। लंबे समय से वह इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं। खास तौर से इस सीजन में उनके ऊपर फ्रेंचाइजी और अधिक भरोसा दिखा रही है। पिछले सीजन पराग ने अधिकतर चार नंबर पर बल्लेबाजी की थी लेकिन इस बार वह तीन नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। इसके साथ ही संजू सैमसन के पूरी तरह फिट नहीं होने की स्थिति में उन्हें कप्तानी भी सौंपी गई है। टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने अब बताया है कि क्यों पराग को तीन नंबर पर प्रमोशन दिया गया है।
द्रविड़ ने कहा, रियान हमारे सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं। हम कोशिश कर रहे हैं कि जितना भी संभव हो उन्हें अधिक से अधिक गेंद खेलने का मौका दिया जाए। 20 ओवर काफी कम समय होता है। ऐसे में रियान जितनी अधिक गेंद खेलेंगे एक टीम के रूप में वह हमारे लिए काफी अच्छा होगा।
पराग के लिए पिछला सीजन काफी शानदार रहा था जहां पहली बार उन्होंने अपने टैलेंट के साथ न्याय किया था। चार नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने अधिकतर मैचों में पारी को संभालने का काम किया था और अपने दम पर कुछ मैच फिनिश भी किए थे। पिछले सीजन पराग राजस्थान के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। पिछले सीजन सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में भी वह तीसरे नंबर पर रहे थे। पराग ने पिछले सीजन केवल 14 पारियों में ही 573 रन बना दिए थे।
पिछले सीजन उनका बल्लेबाजी में औसत 52 से अधिक का रहा था और उनके बल्ले से चार अर्धशतक निकले थे। पिछले सीजन ही उन्होंने नाबाद 84 रनों की एक पारी खेली थी जो आईपीएल में उनकी बेस्ट पारी भी है। पराग पिछले सीजन तीन बार नाबाद लौटे थे और उन्होंने अपनी टीम को प्लेऑफ तक ले जाने में अहम भूमिका निभाई थी। इस धमाकेदार प्रदर्शन के बाद ही उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम के लिए T20 इंटरनेशनल डेब्यू करने का भी मौका मिला था। इस सीजन पराग के पास अपने उस प्रदर्शन को और भी बेहतर करने का मौका है। हालांकि पहले दो मैचों में उनके बल्ले से कुछ खास रन नहीं निकले हैं।