Samit Dravid flop performance: भारतीय टीम के सफलतम बल्लेबाजों में शुमार और हेड कोच की भूमिका निभा चुके राहुल द्रविड़ के बड़े बेटे समित द्रविड़ भी अपने पिता की तरह ही क्रिकेट में अपना करियर बनाने में जुटे हैं। समित का करियर अभी परवान नहीं चढ़ा है और वह अलग-अलग टूर्नामेंट में अपना हुनर साबित करने में जुटे हुए हैं। मौजूदा समय में समित कूच बिहार ट्रॉफी में खेल रहे हैं लेकिन उनका प्रदर्शन अभी तक कुछ खास नहीं देखने को मिला है। कर्नाटक की तरफ से खेलते हुए बड़ौदा के खिलाफ समित ने बल्लेबाजी में निराश किया और फिर गेंदबाजी में भी कुछ खास प्रभाव अभी तक नहीं छोड़ पाए हैं।
बल्लेबाजी और गेंदबाजी में छाप नहीं छोड़ पाए समित द्रविड़
कूच बिहार ट्रॉफी में बड़ौदा के खिलाफ कर्नाटक की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 47.2 ओवर ही खेल पाई और 127 रन बनाकर ढेर हो गई। इस दौरान नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने आए समित द्रविड़ ने 20 गेंदों का सामना किया और उनके बल्ले से सिर्फ 8 रन ही आए। समित को पवन पटेल ने बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। कर्नाटक की तरफ से सिर्फ 4 बल्लेबाज ही डबल डिजिट के स्कोर तक पहुंच पाए, जिसमें सबसे ज्यादा 44 रन कार्तिकेय के बल्ले से आए।
इसके बाद, बल्लेबाजी करने उतरी बड़ौदा की टीम ने कर्नाटक के गेंदबाजों का हाल-बेहाल कर दिया। कर्नाटक ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 518/4 का स्कोर बना लिया था और उसकी बढ़त 391 रन की हो गई है। बड़ौदा की तरफ से कप्तान नित्या पांड्या ने बेहतरीन पारी खेली और दोहरा शतक जड़ा। वहीं उनके जोड़ीदार स्मित राठवा ने भी दोहरा शतक जमाया। कर्नाटक के गेंदबाज विकेटों के लिए जूझते नजर आए। समित द्रविड़ ने लगभग 21 ओवर की गेंदबाजी की और 78 रन खर्च करते हुए सिर्फ एक विकेट ही हासिल कर पाए।
बता दें कि समित द्रविड़ को हाल ही में भारत की अंडर-19 टीम में भी जगह मिली थी और उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबलों के लिए चुना गया था। हालांकि, समित को एक भी मैच में मौका नहीं मिला। इससे पहले वह महाराजा टी20 टूर्नामेंट में भी खेलते नजर आए थे लेकिन वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे।