Samit Dravid To Miss Under-19 World Cup: कर्नाटक के महाराजा टी20 ट्रॉफी में मैसूर वॉरियर्स के लिए खेलते नजर आए पूर्व भारतीय कप्तान और कोच राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ का चयन भारतीय अंडर-19 टीम के लिए हुआ है। इस टीम का मुकाबला 3 वनडे और 2 टेस्ट (चार दिवसीय) मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम से होगा। समित द्रविड़ के भारतीय अंडर-19 टीम में शामिल होते ही इस बात की चर्चा भी तेज हो गई थी कि वह आगामी 2026 अंडर-19 वर्ल्ड कप में खेलते नजर आएंगे। हालांकि, इसके विपरीत इस बात की पुष्टि हो गई है कि समित द्रविड़ भारत के लिए अंडर-19 विश्व कप 2026 नहीं खेल पाएंगे। जाहिर तौर पर राहुल द्रविड़ के फैंस, जो उनके बेटे समित को अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय जर्सी में देखना चाहते हैं, यह खबर उनके लिए एक झटके के समान है।
पूर्व दिग्गज भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ मुख्य रूप से दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। साथ ही वह कई मौकों पर मध्यम गति से गेंदबाजी करते हुए भी नजर आए हैं। इस दौरान महाराजा टी20 टूर्नामेंट में समित द्रविड़ कुछ खास प्रदर्शन करने में पूरी तरह से नाकाम रहे। समित द्रविड़ ने कुल 7 मैच खेलते हुए 11.71 की औसत से महज 82 रन ही बनाए थे। हालांकि, उनके इस हालिया प्रदर्शन के विपरीत समित द्रविड़ को 21 अगस्त से आयोजित होने वाली ऑस्ट्रेलिया-19 के खिलाफ 3 वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय अंडर-19 टीम में शामिल किया है। इन मैचों का आयोजन पुडुचेरी में किया जाएगा।
जानें क्यों अंडर-19 विश्व कप नहीं खेल पाएंगे Samit Dravid?
समित द्रविड़ वर्तमान में 18 वर्ष को आयु पर कर चुके हैं और इसी के साथ वह आगामी 10 नवंबर 2024 को अपना 19वां जन्मदिन मनाते हुए नजर आएंगे। ऐसे में समित द्रविड़ जिम्बाब्वे और नामीबिया में आयोजित होने वाला 2026 अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप तो दूर की बात, वह आगामी 10 नवंबर के बाद से ही भारतीय अंडर-19 में फिर कभी भी शामिल नहीं हो पाएंगे। 2026 अंडर-19 वर्ल्ड कप के दौरान समित द्रविड़ 20 वर्ष के हो जाएंगे, ऐसे में आईसीसी नियमों के चलते समित द्रविड़ पुख्ता तौर पर इस आयोजन का हिस्सा नहीं बन सकते हैं।