Rahul Dravid son Samit Dravid selected in India U19 Team: भारत के युवा खिलाड़ियों की जल्द ही ऑस्ट्रेलिया के सामने कड़ी परीक्षा होने वाली है, क्योंकि दोनों देश की अंडर-19 टीम के बीच मल्टी-फॉर्मेट सीरीज खेली जानी है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन 50 ओवर के मैच और दो चार दिवसीय मुकाबले होने हैं, जो क्रमशः पुडुचेरी और चेन्नई में खेले जाने हैं। इसके लिए बीसीसीआई ने शनिवार (31 अगस्त) को अलग-अलग स्क्वाड घोषित किए, जिसमें सबसे चर्चित नाम समित द्रविड़ का है, जो टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले पूर्व हेड कोच और दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ के बड़े बेटे हैं।
कूच बिहार ट्रॉफी में किया था शानदार प्रदर्शन
बता दें कि 18 वर्षीय समित द्रविड़ दाएं हाथ के खिलाड़ी हैं, जो बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से योगदान देने में सक्षम हैं। समित मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और मध्यम गति से गेंदबाजी भी करते हैं। उन्होंने 2023-24 कूच बिहार ट्रॉफी में कर्नाटक की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी। युवा ऑलराउंडर ने 8 मैचों में 362 रन बनाए थे। समित ने जम्मू-कश्मीर के खिलाफ 98 रन की पारी भी खेली थी, जिसने उन्हें क्रिकेट जगह में सभी का ध्यान खींचने में मदद की। उन्होंने गेंदबाजी में भी योगदान दिया था और टूर्नामेंट में 16 विकेट चटकाए थे। इसके अलावा, समित अलूर में लंकाशायर की टीम के खिलाफ तीन दिवसीय खेल में कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ 11 का भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। वहीं, हाल ही में इस खिलाड़ी को महाराजा टी20 ट्रॉफी में भी खेलने का मौका मिला।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया का अंडर-19 स्क्वाड
वनडे सीरीज के लिए स्क्वाड: मोहम्मद अमान (कप्तान), रुद्र पटेल (उपकप्तान), साहिल पारख, कार्तिकेय केपी, किरण चोरमले, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह पंगलिया (विकेटकीपर), समित द्रविड़, युधाजीत गुहा, समर्थ एन, निखिल कुमार, चेतन शर्मा, हार्दिक राज, रोहित राजावत, मोहम्मद एनान
चार दिवसीय सीरीज के लिए स्क्वाड: सोहम पटवर्धन (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, नित्या पांड्या, विहान मल्होत्रा (उपकप्तान), कार्तिकेय केपी, समित द्रविड़, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह पंगलिया (विकेटकीपर), चेतन शर्मा, समर्थ एन, आदित्य रावत, निखिल कुमार, अनमोलजीत सिंह, आदित्य सिंह, मोहम्मद एनान
भारतीय टीम अंडर-19 टीम का ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए शेड्यूल
21 सितम्बर: पहला वनडे, पुडुचेरी
23 सितम्बर: दूसरा वनडे, पुडुचेरी
26 सितम्बर: तीसरा वनडे, पुडुचेरी
30 सितम्बर से 3 अक्टूबर - पहला चार दिवसीय मैच, चेन्नई
7 अक्टूबर से 10 अक्टूबर - दूसरा चार दिवसीय मैच, चेन्नई