Rahul Dravid Reaction Video After Winning T20 World Cup : राहुल द्रविड़ की कोचिंग में भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का टाइटल अपने नाम कर लिया है। द्रविड़ एक खिलाड़ी के तौर पर अपने करियर में कभी भी वर्ल्ड कप की ट्रॉफी नहीं जीत पाए लेकिन कोच के तौर पर कर दिखाया। वहीं वर्ल्ड कप की ट्रॉफी हाथ में लेने के बाद राहुल द्रविड़ का रिएक्शन देखने लायक था। उनका ये अंदाज शायद ही इससे पहले किसी ने देखा हो। राहुल द्रविड़ काफी जोश में नजर आए और एकदम युवा प्लेयर्स की तरह सेलिब्रेट करते हुए दिखे।
राहुल द्रविड़ को 2007 में वेस्टइंडीज में ही अपनी कप्तानी में वर्ल्ड कप के पहले दौर से ही बाहर होना पड़ा था। हालांकि 17 साल बाद उसी धरती पर कोच के तौर पर उन्होंने वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतने का कारनामा किया। राहुल द्रविड़ उस इंडियन टीम का भी हिस्सा थे जो सौरव गांगुली की कप्तानी में 2003 वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंची थी। हालांकि एक खिलाड़ी के तौर पर कभी भी राहुल द्रविड़ वर्ल्ड कप की ट्रॉफी नहीं जीत सके थे लेकिन कोच के तौर पर उन्होंने ये कारनामा कर दिखाया।
ट्रॉफी जीतते ही राहुल द्रविड़ का दिखा अलग अंदाज
यही वजह रही कि जैसी ही राहुल द्रविड़ ने ट्रॉफी अपने हाथ में ली उन्होंने काफी जबरदस्त तरीके से सेलिब्रेट किया। उनका ये अवतार भारतीय फैंस ने पहली बार देखा। आप भी देखिए उन्होंने किस तरह से इस जीत को सेलिब्रेट किया।
आपको बता दें कि हेड कोच के तौर पर राहुल द्रविड़ का कार्यकाल अब समाप्त हो गया है। उनका कॉन्ट्रैक्ट सिर्फ टी20 वर्ल्ड कप 2024 तक ही था। टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल भारतीय टीम के साथ कोच के तौर पर उनका आखिरी मैच था। इस तरह तीन दिग्गजों की एकसाथ टी20 टीम से विदाई हो गई है। राहुल द्रविड़ का कार्यकाल कोच के तौर पर खत्म हुआ। वहीं रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया।
कोच राहुल द्रविड़ ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का टाइटल जीतने के बाद बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वो एक खिलाड़ी के तौर पर वर्ल्ड कप की ट्रॉफी नहीं जीत पाए थे लेकिन एक कोच के तौर पर कर दिखाया।