राहुल द्रविड़ का भारत 'A' और अंडर 19 टीम के कोच के रूप में कार्यकाल बढ़ा

भारतीय टीम के मुख्य कोच की कवायद पिछले कुछ सप्ताह से जोर-शोर से चल रही है। कभी आवेदन की तारीख समाप्त हो रही है, तो कभी इसे वापस बढ़ाया जा रहा है। टीम इंडिया के कोच का चयन करने में तो अभी कुछ समय और लगना है लेकिन राहुल द्रविड़ के फैन्स के लिए एक खुशखबरी आई है। उन्हें अगले दो वर्षों तक भारत 'A' और अंडर 19 टीम का कोच पद एक बार फिर दिया गया है। द्रविड़ फिलहाल इन दोनों टीमों के खिलाड़ियों को अपनी कोचिंग दे रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से ऐसी खबरें भी आ रही थी कि बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति ने द्रविड़ का कार्यकाल बढ़ाने की सलाह दी है। बीसीसीआई ने शुक्रवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर इस बाबत जानकारी दी और कहा कि द्रविड़ का कार्यकाल अगले दो वर्षों तक के लिए बढ़ाया गया है। गौरतलब है कि इन तीनों के कोच के अलावा राहुल द्रविड़ आईपीएल की फ्रेंचाईजी दिल्ली डेयरडेविल्स के भी मेंटोर हैं।

उल्लेखनीय है कि भारत 'A' की टीम को अगले महीने दक्षिण अफ्रीका का दौरा करना है, जहां उन्हें त्रिकोणीय सीरीज के अलावा एक अनाधिकारिक टेस्ट मैच भी खेलना है। त्रिकोणीय सीरीज की तीसरी टीम ऑस्ट्रेलिया 'A' होगी। भारतीय टीम इस सीरीज के बाद एक चार दिवसीय अनाधिकारिक टेस्ट मैच भी खेलेगी। भारतीय टीम का पहला मैच 26 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया 'A' के साथ होगा। इस दौरे के लिए टीम की घोषणा भी की जा चुकी है। चैम्पियंस ट्रॉफी में चोटिल होकर बाहर बैठने वाले मनीष पांडे फिट होकर लौटे हैं और उन्हें त्रिकोणीय सीरीज की टीम का कप्तान बनाया गया है। राहुल द्रविड़ के कार्यकाल में युवा भारतीय खिलाड़ियों ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया है और द्रविड़ खुद गंभीरता से अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हैं इसलिए उनका कार्यकाल बढ़ाया गया है।