तेज गेंदबाजों के आराम के लिए द्रविड़, कोहली, रोहित ने किया खास काम, आप भी करेंगे तारीफ 

India v Zimbabwe - ICC Men
भारतीय टीम के तेज गेंदबाजों ने टी20 वर्ल्‍ड कप में शानदार प्रदर्शन किया है

भारतीय टीम (India Cricket team) को गुरुवार को टी20 वर्ल्‍ड कप (T20 World Cup) के सेमीफाइनल में इंग्‍लैंड (England Cricket team) से भिड़ना है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम ने मौजूदा टी20 वर्ल्‍ड कप में मैच खेलने के अलावा काफी यात्रा भी की। यात्रा से खिलाड़‍ियों की रिकवरी पर असर पड़ता और ऐसे में तेज गेंदबाजों को फिट रखने के लिए भारतीय टीम प्रबंधन ने नई तरकीब इजाद की है।

भारतीय टीम ने अपने तेज गेंदबाजों को सर्वश्रेष्‍ठ आकार में रखने के लिए एक अनोखा प्रयोग किया। इंडियन एक्‍सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक हेड कोच राहुल द्रविड़, कप्‍तान रोहित शर्मा और स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली ने अपनी बिजनेस क्‍लास की सीट्स तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह, भुवनेश्‍वर कुमार, मोहम्‍मद शमी और हार्दिक पांड्या को दी। यह फैसला इसलिए लिया गया ताकि तेज गेंदबाजों को अपने पैर फैलाकर आराम करने का ज्‍यादा समय मिल सके।

भारतीय टीम को एकसाथ दो मैच एक स्‍थान पर खेलने को नहीं मिले, जिसके कारण उसे काफी यात्रा करनी पड़ी। तेज गेंदबाजों की फिटनेस बरकरार रखने के इरादे से उन्‍हें बिजनेस क्‍लास सीट मुहैया कराई गई।

भारतीय टीम के सपोर्ट स्‍टाफ सदस्‍य ने इंडियन एक्‍सप्रेस से बातचीत में कहा, 'टूर्नामेंट से पहले हमने फैसला किया था कि तेज गेंदबाजों को मैदान के अंदर और बाहर जमकर मेहनत करनी पड़ती है तो उन्‍हें अपने पैर फैलाने की जरूरत है। इसको देखते हुए यह फैसला लिया गया था।'

आईसीसी के नियम के मुताबिक सभी 16 टीमों के लिए फ्लाइट के दौरान चार बिजनेस क्‍लास सीट आवंटित की गई थीं। आमतौर पर यह कप्‍तान, कोच, टीम मैनेजर और अन्‍य सीनियर खिलाड़ी के लिए होती है। मगर भारतीय टीम प्रबंधन ने फैसला किया कि टीम की अतिरिक्‍त यात्रा को देखते हुए तेज गेंदबाजों को लक्‍जरी सीटें मिलनी चाहिए।

भारतीय टीम के तेज गेंदबाजों ने टूर्नामेंट में अब तक धमाकेदार प्रदर्शन किया है। अर्शदीप सिंह ने अपने पहले वर्ल्‍ड कप में प्रभावित करते हुए 10 विकेट चटकाए। हार्दिक पांड्या ने आठ विकेट झटके जबकि मोहम्‍मद शमी ने छह विकेट लिए। वहीं भुवनेश्‍वर कुमार ने चार विकेट चटकाए हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now