हरभजन सिंह के संन्‍यास लेने के बाद विराट कोहली और राहुल द्रविड़ ने दी बड़ी प्रतिक्रिया, देखें वीडियो

विराट कोहली और राहुल द्रविड़ ने हरभजन सिंह को संन्‍यास लेने पर शुभकामनाएं दी
विराट कोहली और राहुल द्रविड़ ने हरभजन सिंह को संन्‍यास लेने पर शुभकामनाएं दी

भारतीय टीम (India Cricket team) के टेस्‍ट कप्‍तान विराट कोहली (Virat Kohli) और हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) को संन्‍यास लेने पर शुभकामनाएं दी हैं।

Ad

बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें राहुल द्रविड़ और विराट कोहली ने हरभजन सिंह के बारे में बातें की। विराट कोहली ने अपने करियर के शुरूआती दिनों को याद करते हुए कहा, 'भज्‍जु पा, शानदार करियर के लिए बड़ी शुभकामनाएं। 711 अंतरराष्‍ट्रीय विकेट बड़ी उपलब्धि है। मेरे ख्‍याल से आप इस उपलब्धि पर बहुत गर्व कर सकते हैं। अपने देश का प्रतिनिधित्‍व करना आशीर्वाद है, लेकिन इतने लंबे समय तक खेलना और इतने विकेट लेना बिलकुल अलग स्‍तर की बात है। आप अपनी जिंदगी में आगे जो भी करें, उसके लिए शुभकामनाएं। मुझे उम्‍मीद है कि आप खुश और शांति से रहेंगे व अपने परिवार के साथ आनंद उठाएंगे।'

Ad

कोहली ने आगे कहा, 'हमने भारत के लिए जो मैच खेले, उसके सभी पल मैं याद रखूंगा। जब मैं टीम में आया और जिस तरह आपने मुझे मार्गदर्शन दिया, उसे याद रखूंगा। आपने मेरा बहुत समर्थन किया। मैदान के बाहर हम बहुत अच्‍छे दोस्‍त हैं। भगवान आप पर आशीर्वाद बनाए रखे। ध्‍यान रखिएगा।'

हरभजन सिंह की तारीफ करते हुए राहुल द्रविड़ ने कहा, 'भज्‍जी को उनके बेमिसाल करियर के लिए बहुत शुभकामनाएं। मैंने मोहाली में उन्‍हें 18 साल की उम्र में देखा था, जो याद है। उनको देखने से आपको पता चल गया था कि वह अच्‍छी प्रतिभा है। मगर अच्‍छी प्रतिभा होने से लेकर पिछले 23 साल में जो हासिल किया, वो बेहतरीन है।'

द्रविड़ ने कहा, 'हरभजन के अपने उतार-चढ़ाव रहे, चुनौतियां रही, लेकिन वह हमेशा मुस्‍कुराकर उससे ऊपर आया और लड़ाई की। एक शानदार प्रतिस्‍पर्धी और शानदार टीम मैन, ऐसे शख्‍स, जिससे आप हमेशा युद्ध करना चाहो। वो शानदार फाइटर है।'

द्रविड़ ने आगे कहा, 'वह भारत के महानतम प्रदर्शन करने वाले खिलाड़‍ियों में से एक हैं। 400 से ज्‍यादा विकेट लेना और अनिल कुंबले जैसा शानदार पार्टनर अैर कई हमारी शानदार जीत का हिस्‍सा बने रहे। उनके साथ खेलना सम्‍मान की बात है।'

हरभजन सिंह ने टेस्‍ट में 417 और वनडे में 269 विकेट लिए हैं। हरभजन सिंह ने 2007 वर्ल्‍ड टी20 और 2011 विश्‍व कप में अहम भूमिका निभाई थी।

हरभजन सिंह ने राहुल द्रविड़ की कप्‍तानी में भी खेला। 2000 से हरभजन सिंह भारतीय गेंदबाजी आक्रमण का प्रमख हिस्‍सा रहे।

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications