एशिया कप के लिए टीम चयन बैठक में शामिल होंगे हेड कोच राहुल द्रविड़, इस विभाग पर होगा प्रमुख ध्‍यान

England v India - Fifth LV= Insurance Test Match: Day Five
बीसीसीआई चाहता है कि द्रविड़ उपस्थित रहे क्‍योंकि उनकी मौजूदगी से मामले को सुलझाने में मदद मिल सकती है

श्रीलंका और पाकिस्‍तान की मेजबानी में 30 अगस्‍त से शुरू होने वाले एशिया कप (Asia Cup) के लिए भारतीय चयन समिति सोमवार को नई दिल्‍ली में मुलाकात करेगी, जहां स्‍क्‍वाड का चयन किया जाएगा।

भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ के इस बैठक में शामिल होने की पूरी उम्‍मीद है। कप्‍तान रोहित शर्मा भी चयनकर्ताओं से जुड़ेंगे। भारतीय टीम के चयनकर्ता, कप्‍तान और कोच मिलकर एशिया कप के लिए स्‍क्‍वाड चुनेंगे।

बता दें कि चयनकर्ता समिति में हेड कोच को आमंत्रण बहुत ही कम देखने को मिला है। रवि शास्‍त्री ने कभी इस तरह की बैठक में हिस्‍सा नहीं लिया। हालांकि, आगामी महत्‍वपूर्ण टूर्नामेंट्स को देखते हुए बीसीसीआई चाहता है कि द्रविड़ उपस्थित रहे क्‍योंकि उनकी मौजूदगी से मामले को सुलझाने में मदद मिल सकती है।

जानकारी मिली है कि एशिया कप और वर्ल्‍ड कप दोनों के लिए समान स्‍क्‍वाड रहेगा। मगर वर्ल्‍ड कप में एक-दो बदलाव हो सकते हैं। चयन समिति और टीम प्रबंधन का लक्ष्‍य खिलाड़‍ियों को 9 मैचों में पर्याप्‍त मौका देना रहेगा। इसमें एशिया कप के 6 जबकि ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के तीन वनडे मैच शामिल हैं।

बता दें कि जसप्रीत बुमराह की वापसी ने चयन दुविधा को दूर किया है। चयनकर्ताओं की नजरें प्रसिद्ध कृष्‍णा के प्रदर्शन पर भी हैं। भारत के पास पेस और स्पिन विभाग में कई विकल्‍प मौजूद हैं। शार्दुल ठाकुर को हार्दिक पांड्या के साथ तेज गेंदबाज ऑलराउंडर के रूप में जगह मिल सकती है।

वर्ल्‍ड कप में अश्विन को शामिल करने की मांग उठी है। रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव की जगह पक्‍की है। चयनकर्ताओं को अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल में से किसी एक को चुनना है।

भारतीय बल्‍लेबाजी क्रम में पहले की तरह गहराई नजर नहीं आ रही है। टीम प्रमुख रूप से कप्‍तान रोहित शर्मा और विराट कोहली पर रन बनाने के लिए निर्भर रहेगी। शुभमन गिल ने रन बनाए, लेकिन इस समय अच्‍छी फॉर्म में नहीं हैं। सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन वनडे में मिडिल ऑर्डर में खुद को साबित नहीं कर सके। तिलक वर्मा में प्रतिभा दिखी, लेकिन उन्‍हें मौका देना जल्‍दबाजी होगा।

वहीं केएल राहुल के बारे में खबर है कि वो फिट हैं और भारतीय टीम में लौटने को तैयार हैं। बीसीसीआई को एनसीए से औपचारिक क्‍लीयरेंस का इंतजार है। बता दें कि चयन के बाद खिलाड़‍ियों को एक सप्‍ताह के लिए बेंगलुरु में इकट्ठा होना पड़ेगा। फिर एशिया कप के लिए भारतीय स्‍क्‍वाड श्रीलंका रवाना होगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now