Rahul Dravid younger son Anvay scored hundred: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज राहुल द्रविड़ के छोटे बेटे अन्वय द्रविड़ ने विजय मर्चेंट ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में पंजाब के खिलाफ कर्नाटक अंडर-16 के लिए शानदार शतक लगाया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम ने 742/9 के स्कोर पर अपनी पारी घोषित की थी। पंजाब के लिए गुरसिमरन सिंह ने 426 गेंदों में सबसे अधिक 230 रनों की पारी खेली थी जिसमें 32 चौके शामिल थे। इसके साथ ही पंजाब के छह अन्य बल्लेबाजों ने भी अर्धशतक जड़े।
कर्नाटक के लिए चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए अन्वय के लिए परिस्थितियां काफी कठिन थीं क्योंकि कर्नाटक एक छोर से लगातार विकेट गंवा रहा था। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने पारी को संभालने की जिम्मेदारी उठाई। सातवें विकेट के लिए उन्होंने 202 गेंद में 95 रनों की काफी अहम साझेदारी भी की। 234 गेंद में 110 रन बनाकर वह नाबाद रहे और उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके लगाए। कर्नाटक की पारी 280/7 का स्कोर बना सकी और यह मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ।
हालांकि, पहली पारी में अधिक स्कोर बनाने के चलते पंजाब अगले राउंड में जाने में सफल रहा। इसी टूर्नामेंट में झारखंड के खिलाफ भी अन्वय शतक लगा चुके थे। उस मैच में वह 153 गेंद में 100 रन बनाकर नाबाद लौटे थे और उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके के साथ दो छक्के भी लगाए थे। टूर्नामेंट में वह कर्नाटक के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने आठ पारियों में 459 रन बनाए जिसमें उनके बल्ले से दो शतक और तीन अर्धशतक निकले।
राहुल द्रविड़ का बड़ा बेटा कर चुका है सीनियर डेब्यू
राहुल द्रविड़ के छोटे बेटे जहां जूनियर क्रिकेट में सुर्खियां बटोर रहे हैं तो वहीं पिछले साल उनके बड़े बेटे ने सीनियर क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था। समित द्रविड़ ने कर्नाटक में खेले गए महाराजा टी-20 ट्रॉफी में मैसूर वॉरियर्स के लिए सात मुकाबले खेले थे। इस दौरान उन्होंने 114 की स्ट्राइक रेट के साथ 82 रन भी बनाए थे। उन्हें इस टूर्नामेंट में गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला था। उनकी टीम ही इस टूर्नामेंट की चैंपियन भी बनी थी। इस टूर्नामेंट में समित द्वारा लगाए गए एक छक्के की खूब तारीफ हुई थी और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था।