राहुल ने की चौके-छक्कों की बारिश, KKR के खिलाड़ी की टीम को मिली जीत

नोएडा सुपर किंग्स ने हार का सिलसिला तोड़ा (Photo Credit: Instagram/t20uttarpradesh)
नोएडा सुपर किंग्स ने हार का सिलसिला तोड़ा (Photo Credit: Instagram/t20uttarpradesh)

Noida Super Kings vs Gorakhpur Lions: उत्तर प्रदेश टी20 लीग (UP T20 League) 2024 के 17वें मैच में नोएडा सुपर किंग्स ने गोरखपुर लायंस को 5 विकेट से हराकर जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए गोरखपुर लायंस की टीम ने 20 ओवर में 165/6 का स्कोर बनाया, जवाब में नोएडा सुपर किंग्स ने 18.3 ओवर में ही 5 विकेट खोकर 170 रन बना दिए। इस तरह नोएडा ने अपनी लगातार तीन हार के बाद, जीत दर्ज की और छह मैच में दो जीत के साथ चार अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में छठे यानी अंतिम स्थान पर है। वहीं, गोरखपुर लायंस के भी छह मैच में चार ही अंक हैं लेकिन टीम बेहतर नेट रन रेट के कारण चौथे स्थान पर मौजूद है।

गोरखपुर लायंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जो शुरूआती ओवरों में ही गलत साबित होता नजर आया। ओपनर अनिवेश चौधरी अपना खाता भी नहीं खोल पाए, जबकि उनके जोड़ीदार यशु प्रधान ने 17 गेंद खेलने के बावजूद सिर्फ 7 रन बनाए। वहीं, अभिषेक गोस्वामी के बल्ले से 5 रन आए। मुश्किल में लग रही टीम को सिद्धार्थ सरवन यादव ने कप्तान अक्षदीप सिंह के साथ मिलकर संभाला। इन दोनों ने स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। सिद्धार्थ ने 38 गेंद पर 57 रन की पारी खेली, जिसमें चार चौके और चार ही छक्के शामिल रहे। वहीं, अक्षदीप ने 44 गेंद पर छह चौके की मदद से नाबाद 56 रन बनाए। हरदीप सिंह ने भी 14 गेंद पर 26 रन का योगदान दिया। नोएडा सुपर किंग्स की तरफ से अजय कुमार और मोहम्मद शारिम ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट लिए।

राहुल राज की जबरदस्त पारी से मिली जीत

लक्ष्य का पीछा करते हुए नोएडा सुपर किंग्स की शुरुआत अच्छी रही। ओपनर राहुल राज ने काव्या तेवतिया के साथ मिलकर 76 रन जोड़े। काव्या ने 27 गेंद पर 30 रन की पारी खेली। कप्तान नितीश राणा का बल्ला खामोश रहा और वह सिर्फ 14 रन ही बना पाए। हालांकि, राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सात चौके और चार छक्के की मदद से 48 गेंद पर 72 रन की पारी खेली। इसके बाद, कुछ विकेट और गिरे लेकिन टीम को जीत दर्ज करने में परेशानी नहीं हुई। गोरखपुर लायंस के लिए विशाल निषाद ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now