Rinku Singh Team Won The Match : यूपी टी20 लीग 2024 का 16वां मुकाबला रिंकू सिंह की कप्तानी वाली मेरठ मैवरिक्स और करन शर्मा की कप्तानी वाली काशी रुद्रास के बीच हुआ। इस मैच में मेरठ की टीम ने डकवर्थ-ल्युइस नियम के तहत काशी की टीम को 50 रन से हरा दिया। बारिश की वजह से मुकाबला 9-9 ओवर का हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेरठ मैवरिक्स की टीम ने निर्धारत 9 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 118 रनों का विशाल स्कोर बनाया। कप्तान रिंकू सिंह भले ही फ्लॉप रहे लेकिन बाकी बल्लेबाजों ने बेहतरीन योगदान दिया। इसके जवाब में काशी की टीम 9 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 66 रन ही बना सकी।
रिंकू सिंह बिना खाता खोले हुए आउट
काशी रुद्रास के कप्तान करन शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी मेरठ की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज अक्षय दुबे बिना खाता खोले आउट हो गए। हालांकि इसके बाद स्वास्तिक चिकारा और माधव कौशिक ने पारी को संभाल लिया। दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 112 रनों की साझेदारी कर डाली। इस दौरान चिकारा ने 27 गेंद पर 4 चौके और 10 छक्के की मदद से 85 रनों की बेहद धुआंधार पारी खेली। जबकि कौशिक ने 22 गेंद पर 28 रन बनाए। हालांकि कप्तान रिंकू सिंह पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए लेकिन इसके बावजूद टीम बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रही।
काशी रुद्रास ने 4 ओवर के अंदर ही गंवा दिए 5 विकेट
टार्गेट का पीछा करने उतरी काशी की टीम शुरूआत से ही दबाव में आ गई और पहले चार ओवर के अंदर ही मुकाबला गंवा दिया। टीम ने 3.2 ओवर में ही 5 विकेट खो दिए और इसके बाद जीतना काफी मुश्किल हो गया। टॉप-5 बल्लेबाज मिलकर भी 12 रन से ज्यादा नहीं बना पाए। निचले क्रम में यशोवर्धन सिंह ने 14 गेंद पर नाबाद 28 रन बनाए लेकिन तब तक मैच हाथ से निकल चुका था। उनके यह रन सिर्फ हार के अंतर को कम करने में काम आए। मेरठ की तरफ से विशाल चौधरी ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 2 ओवर में 7 रन देकर 4 विकेट चटकाए।