राहुल तेवतिया ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में अपनी तूफानी पारी से दिल जीत लिया। राहुल तेवतिया की बल्लेबाजी सबसे बेहतर अठारहवें ओवर में नजर आई और उस समय उनके खिलाफ राशिद खान गेंदबाजी कर रहे थे। राहुल तेवतिया ने राशिद खान की तीन गेंदों पर लगातार चौके जड़कर मैच हैदराबाद के जबड़े से छीन लिया। राहुल तेवतिया ने इन चौकों में से दो शॉट स्विच हिट के अंदाज में लगाए थे। इसको लेकर राहुल तेवतिया का बयान आया है।
आईपीएल वेबसाइट पर रियान पराग से बातचीत करते हुए राहुल तेवतिया ने कहा कि मैंने दूसरी गेंद पर रिवर्स स्वीप का सोचा था और मैं सफल रहा। इसके बाद अगली गेंद भी मेरे रडार में आ गई थी इसलिए एक बार फिर मैंने वही शॉट खेल दिखा। राशिद खान के ओवरों में इन शॉट्स के बारे में मैंने नहीं सोचा था। पहला शॉट खेलने के लिए मी योजना बनाई थी और मुझे लगा था कि राशिद खान मेरे रिवर्स स्वीप के बारे में नहीं सोचेंगे और ऐसा हुआ।
यह भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिन्होंने सबसे ज्यादा उम्र में आईपीएल खेला
राहुल तेवतिया ने खेली धुआंधार पारी
राहुल तेवतिया ने मैच का पासा पलटने में अपनी अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने राशिद खान के एक ही ओवर में तीन लगातार चौके जड़े और उनकी गेंदबाजी के आंकड़े भी खराब कर दिए। तेवतिया ने अपनी तेज पारी में नाबाद 45 रन बनाए। उस समय उनके सामने रियान पराग खेल रहे थे। दोनों ने मिलकर नाबाद अविजित 85 रन की साझेदारी करते हुए राजस्थान रॉयल्स को मैच में 5 विकेट से जीत दिलाई।
राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल में इस सीजन अब तक तीन जीत मिली है। इनमें से दो बार राहुल तेवतिया ने टीम को जीत दिलाई है। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच में शेल्डन कोट्रेल के एक ही ओवर में तेवतिया ने पांच छक्के जड़े थे। इस पारी के कारण राजस्थान ने बड़े स्कोर का पीछा करते हुए जीत हासिल की थी।