Rahul Vaidya took dig Virat Kohli: क्रिकेटर विराट कोहली पिछले कुछ दिनों से टीवी एक्ट्रेस अवनीत कौर की फोटो लाइक मामले की वजह से चर्चा में हैं। अभी तक यह मामला विराट कोहली, अवनीत कौर और फैंस के बीच था, लेकिन अब इस मामले में टीवी एक्टर राहुल वैद्य भी नजर आ रहे हैं, उन्होंने विराट कोहली पर टिप्पणी करते हुए उनका मजाक बनाया। गौरतलब है कि जब अवनीत कौर फोटो लाइक मामला तेजी से बढ़ने लगा तो विराट कोहली ने स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा कि ये फोटोज उन्होंने लाइक नहीं की हैं, ये इंस्टाग्राम के एल्गोरिदम की वजह से लाइक हो गई हैं। विराट कोहली के इस बयान के बाद उन पर खूब मीम्स बन रहे हैं। इसी बीच टीवी एक्टर राहुल वैद्य इस मामले को विराट कोहली को ट्रोल करते हुए नजर आ रहे हैं।राहुल वैद्य ने विराट कोहली का उड़ाया मजाकविराट कोहली के मामले पर टिप्पणी करते हुुए राहुल वैद्य ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। उन्होंने कहा, “मैं कहना चाहता हूं कि आज के बाद ऐसा हो सकता है कि एल्गोरिदम बहुत सारी तस्वीरें लाइक कर दे जो मैंने नहीं की हों। तो, जो भी लड़की हो, कृपया इसके बारे में पीआर न करें क्योंकि ये मेरी गलती नहीं है। ये इंस्टाग्राम की गलती है, ठीक है। वहीं इस वीडियो के बाद राहुल वैद्य ने एक और वीडिया पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने खुद के मामले पर विराट कोहली पर तंज कसते हुए कहा कि आपको बता दें कि विराट कोहली ने मुझे सोशल मीडिया पर ब्लॉक कर दिया है, मुझे लगता है कि यह भी इंस्टाग्राम की गड़बड़ी होगी – विराट कोहली ने मुझे खुद ब्लॉक नहीं किया होगा। इंस्टाग्राम के एल्गोरिदम ने उन्हें बताया होगा, ‘मैं आपकी ओर से राहुल वैद्य को ब्लॉक कर देता हूं।’ है न। View this post on Instagram Instagram Postइन वीडियोज के बाद फैंस राहुल वैद्य की वाइफ और उनकी बहन के लिए अभ्रद भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। फैंस पर पलटवार करते हुए राहुल वैद्य ने कहा कि विराट कोहली के फैंस विराट कोहली से बड़े जोकर हैं, मैंने कुछ बोला है तो मुझे बोलो। मेरी वाइफ और मेरी बहन के उल्टा- सीधा कहने की क्या जरुरत है। राहुल वैद्य के इस बयान के बाद से सोशल मीडिया पर अलग ही हलचल मची हुई है।