श्रीलंका के पूर्व दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि राहुल द्रविड़ बहुत बड़े प्लेयर थे लेकिन उनके सामने वो रन नहीं बना पाते थे। मुरलीधरन के मुताबिक राहुल द्रविड़ कभी भी उनको रीड नहीं कर पाए।
मुथैया मुरलीधरन इस वक्त अपनी अपकमिंग बायोपिक '800' के ट्रेलर के लॉन्च के मौके पर इंडिया में ही हैं। मुंबई में एक इवेंट के दौरान उनका ट्रेलर लॉन्च किया गया। इस मौके पर उन्होंने राहुल द्रविड़ को लेकर प्रतिक्रिया दी।
राहुल द्रविड़ मुझे कभी रीड नहीं कर पाए - मुथैया मुरलीधरन
मुरलीधरन के मुताबिक सचिन तेंदुलकर, वीरेंदर सहवाग और गौतम गंभीर जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने उन्हें काफी अच्छी तरह से रीड कर लिया था लेकिन राहुल द्रविड़ ऐसा नहीं कर पाए थे। उन्होंने कहा,
सचिन तेंदुलकर ने मुझे काफी अच्छी तरह से रीड किया। ज्यादा लोग उस तरह से रीड नहीं कर पाते हैं। ब्रायन लारा ने मेरे खिलाफ सफलता हासिल की लेकिन वो मुझे हिट नहीं कर सके। मैं कुछ लोगों को जानता हूं जैसे राहुल द्रविड़ वो बहुत महान प्लेयर है लेकिन वो मुझे कभी रीड नहीं कर सके। सचिन तेंदुलकर और गौतम गंभीर ने मुझे रीड कर लिया था। यहां तक कि मेरी भी टीम में कुछ लोग रीड कर पाए थे और कुछ नहीं।
आपको बता दें कि 51 वर्षीय मुरलीधरन ने अपने टेस्ट करियर में 133 टेस्ट मुकाबले खेले जिसकी 230 पारियों में उन्होंने 22.72 की औसत से 800 विकेट चटकाए। इस दौरान मुरलीधरन ने 67 बार पांच विकेट लेने का कारनमा किया, जबकि 22 बार दस विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज किया। एक पारी में 51 रन देकर 9 विकेट लेना उनके टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उनके करियर के ऊपर बनी फिल्म '800' का ट्रेलर भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने लॉन्च किया।