Himanshu Sangwan Reveals Bus Driver Advise: रेलवे के तेज गेंदबाज हिमांशु सांगवान ने जब से विराट कोहली का विकेट चटकाया है, वो लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। बता दें कि विराट कोहली ने बीसीसीआई के नियमों को फॉलो करते हुए रणजी ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज के आखिरी राउंड के मैचों में दिल्ली के लिए खेलने का फैसला लिया था। इस मैच में खेलकर विराट कोहली अपनी खोई हुई लय भी हासिल करना चाहते थे, लेकिन हिमांशु सांगवान ने उन्हें बोल्ड करके सभी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया था। इसी बीच सांगवान ने एक चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया है कि मैच से पहले उन्हें अपनी टीम के बस ड्राइवर से कोहली को आउट करने के लिए एक खास सलाह मिली थी।
बस ड्राइवर ने सांगवान को बताया कोहली को आउट करने का तरीका
दरअसल, 29 वर्षीय सांगवान ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में बताया कि जब विराट कोहली के रेलवे के खिलाफ मैच खेलने की बात पक्की हो गई, तो हर कोई उनसे यही कह रहा था कि उनका विकेट तुम ही लोगे। उन्होंने बताया कि इसमें उनकी टीम के बस ड्राइवर का नाम भी शामिल रहा। ड्राइवर ने मुझे मैच से एक दिन पहले कहा था कि विराट कोहली को चौथे-पांचवें स्टंप की लाइन पर गेंदबाजी करना, तब वो आउट हो जाएंगे।
गौरतलब हो कि विराट कोहली की इस कमजोरी के बारे में अब तमाम क्रिकेट फैंस अच्छे से जान चुके हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कोहली लगातार चौथे-पांचवें स्टंप की गेंद पर आउट हुए थे। सीरीज के दौरान फैंस और पूर्व क्रिकेटर्स कोहली को सलाह देते भी दिखे थे कि उन्हें चौथे-पांचवें स्टंप की गेंद को छोड़ने का प्रयास करना चाहिए।
रेलवे के खिलाफ हुए मैच में विराट कोहली को सिर्फ एक बार बल्लेबाजी करने का मौका मिला था, जिसमें वो 15 गेंदों पर सिर्फ 6 रन बनाए थे। कोहली 12 साल बाद रणजी ट्रॉफी में खेलने उतरे थे, लेकिन कोई कमाल नहीं दिखा सके।
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते दिखेंगे विराट कोहली
दाएं हाथ के दिग्गज विराट कोहली अब इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे, जिसकी शुरुआत 6 फरवरी को नागपुर में खेले जाने वाले मुकाबले से होगी। कोहली समेत टीम इंडिया के कई खिलाड़ी वेन्यू पर पहुंच चुके हैं।