भारत (India Cricket Team) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के बीच 26 दिसंबर से सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में बॉक्सिंग-डे टेस्ट खेला जाएगा। क्यूरेटर ब्रायन ब्लोय (Bryan Bloy) के मुताबिक सेंचुरियन की पिच पर बल्लेबाजों की अग्निपरीक्षा हो सकती है।
ब्रायन ने ध्यान दिलाया कि पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है क्योंकि मैच के दौरान बारिश की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि टेस्ट के पहले और दूसरे दिन बारिश का खतरा मंडरा रहा है। यहां तेज बारिश की उम्मीद है, जिससे तापमान कम होगा और ऐसे में स्पिनर्स को मदद मिलना मुश्किल है।
ब्लोय ने पीटीआई से बातचीत में कहा, 'तापमान काफी नीचा करीब 20 डिग्री के आस-पास रहेगा। फिलहाल तापमान 34 डिग्री है जो घटकर 20 तक जा सकता है। मुझे नहीं पता कि स्थिति कैसी होगी। हमें यह भी देखने के लिए इंतजार करना पड़ेगा कि पहले दिन का खेल हो पाएगा या नहीं। उम्मीद है कि हमें कुछ खेलने का मौका मिले और तीसरे दिन ठंड पड़े। मुझे ऐसे में नहीं पता कि पिच से कितना टर्न मिलेगा।'
क्यूरेटर ने साथ ही कहा कि अगर पिच को कवर से ढका रखा तो पहले बल्लेबाजी करना मुश्किल होगा। ब्लोय ने कहा, 'मैं मौसम की गारंटी नहीं दे सकता, लेकिन दो दिन तक अगर पिच कवर्स से ढकी रही तो यहां बल्लेबाजी करना चुनौतीपूर्ण होगा क्योंकि यह लंबे समय से ढकी हुई है और इस पर रोलिंग भी नहीं हुई है। हम नहीं जानते कि मौजूदा परिदृश्य में कैसे मैदान को मैच खेलने के लिए तैयार किया जाएगा। तो अगर तीसरे दिन सुबह 10 बजे मैच शुरू हुआ तो हमें ज्यादा समय नहीं मिलेगा क्योंकि आप सुबह 10 बजे खेलना शुरू करेंगे और वो ठंडा मौसम व सुबह खेलना दोनों बातें अलग-अलग हैं। मेरा मानना है कि यहां से गेंदबाजों को मदद मिलेगी।'
ब्लोय ने बताया कि हमारा लक्ष्य पिच के चरित्र को समझते हुए अपनी रणनीति तैयार रखना है। या तो यहां पिच ज्यादा हरी होगी या फिर थोड़ी घास काट दी जाएगी। मगर मैं खुश हूं कि कुछ घास कम है।