Varun Aaron Announced His Retirement From Cricket : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वरुण आरोन ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। वरुण आरोन ने पिछले साल ही रणजी ट्रॉफी से संन्यास का ऐलान किया था और अब सभी तरह की क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा कर दी है। वरुण आरोन ने अपने सोशल मीडिया पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट किया और इस दौरान अपने संन्यास की घोषणा की।
वरुण आरोन ने भारत के लिए टेस्ट और वनडे दोनों ही प्रारूप खेले थे लेकिन खराब प्रदर्शन की वजह से उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था। वरुण ने भारत के लिए 9 टेस्ट मैचों में 18 विकेट लिए थे। जबकि वनडे मैचों की अगर बात करें तो 9 मुकाबलों में उन्होंने 11 विकेट हासिल किये थे। भारत के लिए अपना आखिरी मैच वरुण आरोन ने 2015 में खेला था।
वरुण आरोन ने क्रिकेट से लिया संन्यास
अब वरुण आरोन ने सभी तरह की क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करते कहा,
पिछले 20 सालों से मैंने तेज गेंदबाजी को जिया और महसूस किया है लेकिन आज मैं क्रिकेट से अपने संन्यास का ऐलान करता हूं। मेरा यह सफर, भगवान, फैमिली, फ्रेंड्स, टीममेट्स, कोच, सपोर्ट स्टाफ और फैंस के बिना संभव नहीं हो पाता। सालों से मैं करियर खत्म कर देने वाली इंजरी से जूझता रहा और उससे वापस भी आया। नेशनल क्रिकेट एकेडमी में जो कोच, फिजियो और ट्रेनर थी, उनकी वजह से ही यह संभव हो पाया। मैं इसके अलावा बीसीसीआई, झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन, रेड बुल और एसजी क्रिकेट को धन्यवाद देता हूं। मेरे करियर को संवारने में इनका अहम रोल रहा है। मैं संन्यास के बाद भी गेम से जुड़ा रहुंगा। फास्ट बॉलिंग मेरा पहला प्यार रहा है।
आपको बता दें कि दाएं हाथ के तेज गेंदबाज वरुण आरोन एक समय पर अपनी तेज गति से बल्लेबाजों को परेशान करने के लिए जाने जाते थे, लेकिन चोटों की वजह से वह हमेशा परेशान रहे थे। उन्होंने आईपीएल में भी आरसीबी, केकेआर, दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के लिए मुकाबले खेले थे। वो आखिरी बार आईपीएल 2022 में खेलते हुए नजर आए थे। हाल ही में वो कमेंट्री बॉक्स में भी नजर आए थे।