LSG vs RR : आईपीएल 2024 में आज लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले राजस्थान रॉयल्स ने एक वीडियो जारी कर लखनऊ सुपर जायंट्स को बड़ी चेतावनी दी है। ये मुकाबला लखनऊ में है और इसी वजह से राजस्थान रॉयल्स ने लखनवी अंदाज में ही उनकी टीम को चेतावनी दी है। रॉयल्स ने कहा है कि हम भले ही लखनऊ में हैं लेकिन मैदान में तहजीब नहीं दिखाएंगे और बड़े अदब से हल्ला मचाएंगे।
आईपीएल 2024 में अभी तक दोनों ही टीमों का प्रदर्शन काफी जबरदस्त रहा है और इसी वजह से हमें एक शानदार मुकाबला देखने को मिल सकता है। अंक तालिका में लखनऊ की टीम 8 मैचों में 5 जीत के साथ चौथे स्थान पर है। वहीं, राजस्थान रॉयल्स की टीम 8 मैचों में 7 जीत के साथ 14 अंक लेकर टॉप पर जमी हुई है। वो प्लेऑफ में जाने के प्रबल दावेदार हैं और अगर आज जीते तो लगभग अंतिम-4 में अपनी जगह पक्की कर लेंगे।
आईपीएल इतिहास में लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स का सामना अब तक 4 बार हुआ है, जिसमें राजस्थान का पलड़ा भारी रहा है। उन्होंने तीन मुकाबले अपने नाम किये हैं। वहीं, मौजूदा सीजन में भी दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला खेला जा चुका है, जिसमें राजस्थान रॉयल्स ने 20 रनों से जीत दर्ज की थी।
राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ को हराने की दी चेतावनी
इस मैच से पहले राजस्थान रॉयल्स ने एक वीडियो जारी कर एक बार फिर लखनऊ को हराने की चेतावनी दी है। राजस्थान रॉयल्स ने कहा कि लखनऊ के लोगों को मुस्कुराना नहीं चाहिए, क्योंकि राजस्थान रॉयल्स की टीम शहर में है। उन्होंने कहा कि नजाकत नहीं दिखाया जाएगा, बल्कि मिट्टी में मिला दिया जाएगा। आप भी देखिए ये पूरा वीडियो।
आपको बता दें कि लखनऊ में अच्छा विकेट देखने को मिल सकता है, जहां बल्लेबाजों के साथ गेंदबाजों को भी मदद मिलने की संभावना है। दोनों टीमों की कोशिश टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने की होगी और हाई स्कोरिंग मुकाबले की संभावना बहुत कम है। अब देखने वाली बात होगी कि इस मुकाबले में बाजी किसके हाथ लगती है।