'वो मेरे लिए बड़े भाई जैसे थे,' धाकड़ खिलाड़ी के टीम से अलग होने का दुख नहीं भुला पा रहे संजू सैमसन; IPL 2025 के आगाज से पहले छलका दर्द 

जोस बटलर अब गुजरात टाइटंस की टीम का हिस्सा हैं (Pc: Jos Buttler and Sanju Samson Instagram)
जोस बटलर अब गुजरात टाइटंस की टीम का हिस्सा हैं (Pc: Jos Buttler and Sanju Samson Instagram)

Sanju Samson Reacts on Jos Buttler: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के समापन के बाद, अब तमाम क्रिकेट फैंस को IPL के 18वें सीजन के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है, जिसका आगाज 22 मार्च से होगा। बाकी सभी टीमों की तरह राजस्थान रॉयल्स भी अपनी तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ रही। इसी बीच राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन का जोस बटलर को लेकर दर्द छलका है। उन्होंने कहा कि बटलर मेरे लिए बड़े भाई जैसे थे। मैं आज भी उनके टीम से अलग होने के दुख से बाहर नहीं निकल पाया हूं।

Ad

संजू सैमसन ने जोस बटलर को लेकर दिया बड़ा बयान

बता दें कि IPL 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन से पहले राजस्थान रॉयल्स ने जोस बटलर को रिलीज करके सभी को चौंका दिया था। फ्रेंचाइजी ने सैमसन, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, यशस्वी जायसवाल, संदीप शर्मा और शिमरोन हेटमायर को रिटेन किया था। इसके बाद पिछले साल नवंबर में हुए दो दिवसीय मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने 15.75 करोड़ रूपये खर्च करके बटलर को अपनी टीम का हिस्सा बना लिया।

जियो हॉटस्टार के शो पर बटलर के संदर्भ में बात करते हुए सैमसन ने कहा, 'IPL आपको एक टीम की अगुवाई करने और उच्चतम स्तर पर खेलने का मौका देता है, लेकिन यह आपको करीबी दोस्त बनाने का भी अवसर देता है। जोस बटलर मेरे सबसे करीबी दोस्तों में से एक हैं। हमने 7 साल तक एक साथ एक फ्रेंचाइजी के लिए खेला और इस दौरान एक लंबी बल्लेबाजी पार्टनरशिप बनाई। हम एक-दूसरे को बहुत अच्छी तरह से जानते थे और हमेशा कॉन्टैक्ट में रहते थे। वो मेरे लिए एक बड़े भाई की तरह थे।'

इसी के साथ सैमसन ने इस बात को माना कि बटलर कप्तानी के दौरान उनकी काफी मदद किया करते थे और उन्हें टीम से जाने देना उनके लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहा। सैमसन ने अपने दिल का दर्द इंग्लैंड के खिलाफ हुई व्हाइट बॉल सीरीज में बटलर को डिनर के दौरान बताया था।

Ad

IPL के इस नियम को चेंज करना चाहते हैं संजू सैमसन

शो के दौरान सैमसन ने बताया कि अगर मैं आईपीएल में एक चीज बदल सकता, तो मैं खिलाड़ियों को रिलीज करने के नियम को बदल देता। राजस्थान रॉयल्स ने कप्तान ने यह भी माना कि इस नियम के अपने फायदे भी हैं। लेकिन उन्होंने कहा कि इसकी वजह से आप वर्षों से बनाए रिश्ते को खो देते हैं। बटलर का टीम से अलग होना मेरे लिए, मालिकों, कोचिंग स्टाफ मेंबर्स और फ्रेंचाइजी से जुड़े सभी लोगों के लिए कठिन रहा है। जोस हमारे लिए परिवार की तरह थे।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications