Sanju Samson Statement on Vaibhav Suryavanshi: IPL 2025 को शुरू होने में अब सिर्फ कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। धीरे-धीरे अब सभी खिलाड़ी अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी को ज्वाइन कर रहे हैं, ताकि सीजन की शुरआत से पहले ट्रेनिंग कैंप में अभ्यास कर सकें। हर बार की तरह इस बार भी दिग्गज खिलाड़ियों के साथ-साथ कई सारे युवा प्लेयर्स को अपने प्रतिभा दिखाने का सुनहरा मौका मिलेगा। इसमें 13 साल के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी का नाम भी शामिल है। सीजन के आगाज से राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी की जमकर तारीफ की है।
बता दें कि वैभव सूर्यवंशी IPL के आगामी सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। राजस्थान ने उन्हें पिछले साल नवंबर में हुए मेगा ऑक्शन में 1.1 करोड़ में खरीदकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था। ये पहला मौका होगा, जब वैभव आईपीएल में खेलने उतरेंगे। इसी बीच JioHotstar पर सुपरस्टार्स सीरीज के एक एपिसोड में संजू सैमसन ने वैभव सूर्यवंशी की प्रतिभा और कौशल के बारे में खुलकर बात की।
शो में जब सैमसन से पूछा गया कि वो वैभव सूर्यवंशी जैसी उभरती प्रतिभाओं को क्या सलाह देंगे, तो राजस्थान रॉयल्स के कप्तान ने जवाब में कहा,
"मैं किसी को सलाह देने के बजाय पहले यह देखना पसंद करता हूं कि कोई युवा खिलाड़ी किस तरह से क्रिकेट खेलना चाहता है, उसे क्या पसंद है और उसे मुझसे किस तरह का सहयोग चाहिए। फिर, मैं उसके हिसाब से काम करता हूं। वैभव बहुत आत्मविश्वास से भरा हुआ दिख रहा है। वह अकादमी में मैदान से बाहर छक्के मार रहा था। लोग पहले से ही उसकी पावर-हिटिंग के बारे में बात कर रहे थे। आप ऐसे युवा खिलाड़ी से और क्या मांग सकते हैं?"
संजू सैमसन ने आगे कहा कि वह वैभव की ताकत को समझने की कोशिश करेंगे और कप्तान के तौर पर उनका समर्थन करेंगे। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज 13 वर्षीय क्रिकेटर के लिए बड़े भाई की तरह बनना चाहते हैं।
"मुझे लगता है कि वैभव सूर्यवंशी परफॉर्म के लिए तैयार है"- वैभव सूर्यवंशी की क्षमता पर संजू सैमसन
सैमसन ने बातचीत में आगे कहा कि मुझे लगता है कि वो प्रदर्शन से टीम की जीत में अहम भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इस संदर्भ में उन्होंने कहा,
"मुझे लगता है कि वह योगदान देने के लिए तैयार है। हमारे लिए जरूरी है कि हम उसे एक सहज माहौल प्रदान करें, जिसके लिए राजस्थान रॉयल्स जाना जाता है। हम ड्रेसिंग रूम में सकारात्मक माहौल सुनिश्चित करते हैं और अपने खिलाड़ियों का समर्थन करते हैं।"