इंग्लैंड के दिग्गज सलामी बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) को लेकर आईपीएल (IPL) में राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी बड़ा फैसला ले सकती है। खबरों के मुताबिक राजस्थान रॉयल्स जोस बटलर के साथ चार साल का एक लंबा करार कर सकती है। इसके तहत बटलर को दुनियाभर में राजस्थान रॉयल्स की फ्रेंचाइजी के लिए खेलना होगा। अभी तक जोस बटलर ने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और साउथ अफ्रीका टी20 लीग में पार्ल रॉयल्स के लिए ही खेला है। उन्होंने कैरेबियन प्रीमियर लीग में बारबाडोस रॉयल्स के लिए नहीं खेला है। करार होने के बाद वो इस टीम के लिए भी खेल सकते हैं।
जोस बटलर की अगर बात करें तो आईपीएल में पिछले कई सीजन से वो राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा हैं। फ्रेंचाइजी ने इंग्लैंड के अन्य खिलाड़ियों जैसे बेन स्टोक्स, लियाम लिविंगस्टोन और जोफ्रा आर्चर को जाने दिया लेकिन जोस बटलर को रिलीज नहीं किया। बटलर लगातार राजस्थान के लिए खेल रहे हैं और उनके लिए उनका परफॉर्मेंस भी काफी अच्छा रहा है। ऐसे में फ्रेंचाइजी चाहती है कि बटलर के साथ एक लंबा करार किया जाए।
जोस बटलर को चार साल का ऑफर देना चाहती है राजस्थान रॉयल्स
अभी तब अधिकारिक तौर पर जोस बटलर को कोई ऑफर दिया नहीं गया है लेकिन टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक फ्रेंचाइजी वास्तव में उनको इस तरह का ऑफर देने की इच्छुक है। अब देखने वाली बात होगी कि बटलर इस ऑफर को स्वीकार करते हैं या नहीं।
इससे पहले मुंबई इंडियंस टीम के बारे में भी ये खबरें आई थीं कि वो जोफ्रा आर्चर को पूरे साल के लिए अपनी फ्रेंचाइजी के साथ जोड़े रखना चाहते हैं। इसके तहत आर्चर को दुनिया भर में मुंबई इंडियंस की अलग-अलग फ्रेंचाइजी के साथ खेलना होता। हालांकि अभी तक ये डील साइन नहीं हुई है। जेसन रॉय को लेकर भी ऐसी खबर आई थी लेकिन उन्होंने इसे नकार दिया था।