IPL 2025 से पहले राजस्थान रॉयल्स को करारा झटका, प्रमुख खिलाड़ी हुआ इंजरी का शिकार

IPL - Rajasthan Royals v Chennai Super Kings - Source: Getty
IPL - Rajasthan Royals v Chennai Super Kings - Source: Getty

Rajasthan Royals fast bowler Tushar Deshpande injured: आईपीएल इतिहास के पहले सत्र की चैंपियन टीम राजस्थान रॉयल्स को अपने दूसरे खिताब का इंतजार है। राजस्थान रॉयल्स सालों से इस दूसरे खिताब को हासिल नहीं कर सकी है और इस बार मेगा ऑक्शन में कई स्टार खिलाड़ियों को अपने पाले में करने के बाद राजस्थान रॉयल्स की नजरें आईपीएल 2025 में हल्ला बोलने पर है। लेकिन रॉयल्स के फैंस को एक करारा झटका लगा है।

Ad

जी हां... संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम राजस्थान रॉयल्स के लिए एक बुरी खबर आ रही है। जहां उनकी टीम का एक स्टार खिलाड़ी चोटिल हो गया है और इस खिलाड़ी को अगले 2 से 3 महीनों तक बाहर रहना पड़ सकता है। जो आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए बड़ा झटका दे सकती है।

तुषार देशपांडे फिर हुए चोटिल, लंबे समय तक हो सकते हैं बाहर

यहां हम युवा स्टार तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे की बात कर रहे हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखा चुके तुषार देशपांडे को टखने में लगी चोट एक बार फिर से उभर आयी है। अपनी इस चोट के फिर से उभरने के बाद अब उन्हें एक बार फिर से क्रिकेट के मैदान से लंबे समय तक बाहर रहना पड़ सकता है। इस चोट के साथ ही वो अब रणजी ट्रॉफी के 23 जनवरी से शुरू हो रहे दूसरे चरण के कुछ मैचों से भी दूर हो गए हैं। वो मुंबई की टीम का हिस्सा हैं और उनका 23 जनवरी को जम्मू-कश्मीर से मैच होना है।

Ad

तुषार देशपांडे को राजस्थान रॉयल्स ने 6.50 करोड़ में खरीदा था

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में तुषार देशपांडे पर राजस्थान रॉयल्स ने बड़ा दांव लगाते हुए उन्हें 6.50 करोड़ रुपये में खरीदा था। अगर तुषार देशपांडे आईपीएल से भी बाहर होते हैं तो ये राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजी डिपार्टमेंट के लिए काफी बड़ा धक्का रहेगा।

तुषार देशपांडे की चोट को लेकर एक डॉक्टर ने नाम ना बताने की शर्त पर पीटीआई के साथ बात करते हुए कहा कि, "तुषार की चोट फिर से उभर आई है, जिसके कारण उन्हें अगले दो से तीन महीने तक खेल से दूर रहना पड़ सकता है।"

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications