Dinesh Karthik Practice Ahead of SA20 2025: दिनेश कार्तिक लगभग सात महीने के लंबे अंतराल के बाद पेशेवर क्रिकेट में वापसी के लिए कमर कस रहे हैं। अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज SA20 के तीसरे सीजन में पार्ल रॉयल्स का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार हैं। वह पहले भारतीय हैं, जो इस लीग में खेलते हुए नजर आएंगे। टूर्नामेंट की तैयारी के लिए कार्तिक दक्षिण अफ्रीका पहुंच चुके हैं। पार्ल रॉयल्स ने हाल ही में एक्स पर एक वीडियो डाला, जिसमें 39 वर्षीय कार्तिक नेट सेशन में पसीना बहाते दिखे।
वीडियो में देखा जा सकता है कि कोचिंग स्टाफ के साथ कार्तिक ने अपनी मूवमेंट और रिफ्लेक्स पर काम करते हुए अपनी विकेटकीपिंग स्किल्स को निखारा। फ्रेंचाइजी ने वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'डीके का पहला ट्रेनिंग सेशन आपके फीड में ला रहे हैं।'
कार्तिक का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है और फैंस उन्हें आगामी टूर्नामेंट के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं। बता दें कि पार्ल रॉयल्स और आईपीएल की टीम राजस्थान रॉयल्स का मालिकाना हक ही ग्रुप के पास है। आईपीएल में कार्तिक के रिकॉर्ड को देखते हुए फ्रेंचाइजी ने उन्हें तीसरे सीजन के लिए साइन किया था।
SA20 2025 में खेलने के लिए जमकर मेहनत कर रहे हैं दिनेश कार्तिक
दाएं हाथ के बल्लेबाज ने जून में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की थी, लेकिन बाद में SA20 में खेलने का फैसला किया। डेविड मिलर की अगुवाई में पार्ल रॉयल्स 11 जनवरी को सनराइजर्स ईस्टर्न केप के खिलाफ मैच के साथ अपने अभियान की शुरुआत करेगी।
फ्रेंचाइजी के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के बाद कार्तिक ने कहा था कि दक्षिण अफ्रीका में खेलने और वहां जाने की मेरी कई अच्छी यादें हैं और जब यह अवसर आया तो मैं मना नहीं कर सका, क्योंकि प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापस आना और रॉयल्स के साथ इस अविश्वसनीय प्रतियोगिता को जीतना बहुत खास होगा।
स्टार फिनिशर कार्तिक के पास लिमिटेड ओवरों के फॉर्मेट में खेलने का काफी अनुभव है। 2007 में जब भारत ने दक्षिण अफ्रीका में अपना पहला टी20 वर्ल्ड कप जीता था, तब कार्तिक टीम का हिस्सा रहे थे। उन्होंने 2013 में ICC चैंपियंस ट्रॉफी भी जीती थी। अपने 15 साल से ज्यादा लम्बे अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान, कार्तिक ने तीनों फॉर्मेट में 180 मैच खेले और 3,463 रन बनाए। विकेटकीपर के तौर पर उन्होंने 172 शिकार किए।