IPL Auction 2023 के बाद राजस्थान रॉयल्स की पूरी टीम 

राजस्थान रॉयल्स के स्क्वाड में कुल 25 खिलाड़ी हैं
राजस्थान रॉयल्स के स्क्वाड में कुल 25 खिलाड़ी हैं

पिछले आईपीएल सीजन फाइनल तक का सफर तय करने वाली राजस्थान रॉयल्स (RR) का स्क्वाड काफी संतुलित था लेकिन टीम ने 9 खिलाड़यों को आईपीएल 2023 ऑक्शन (IPL 2023 Auction) से पहले रिलीज किया था। वहीं कोच्चि में हुए 23 दिसंबर को ऑक्शन में टीम ने अपने खाली स्लॉट्स को भरने के लिए इतने ही खिलाड़ियों को खरीदा। ऑक्शन में राजस्थान की सबसे महंगी खरीद वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर जेसन होल्डर रहे, जिन्हें टीम ने 5 करोड़ 75 लाख की धनराशि खर्च करते हुए खरीदा। इसके अलावा टीम ने तीन और विदेशी खिलाड़ी खरीदे, जिनमें इंग्लैंड के जो रुट और ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जम्पा मुख्य रूप से शामिल हैं।

ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स 13.2 करोड़ की धनराशि के साथ आई थी। टीम ने ऑक्शन से पहले कुछ बड़े नामों को भी रिलीज किया था। हालाँकि, अपने ज्यादातर मुख्य खिलाड़ियों को राजस्थान रॉयल्स ने बरकरार रखा था। इसी वजह से टीम ने ज्यादा महंगे खिलाड़ियों को नहीं खरीदा।

राजस्थान रॉयल्स के पास कई बड़े नाम शामिल हैं और उनकी अगुवाई एक बार फिर से संजू सैमसन ही करेंगे।

आईपीएल 2023 ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स द्वारा खरीदे गए खिलाड़ी

जेसन होल्डर (5.75 करोड़ रुपये), डोनोवन फरेरा (50 लाख रुपये), कुणाल राठौर (20 लाख रुपये), एडम जम्पा (1.5 करोड़ रुपये), केएम आसिफ (30 लाख रुपये), मुरुगन अश्विन (20 लाख रुपये), आकाश वशिष्ठ (20 लाख रुपये), अब्दुल पीए (20 लाख रुपये), जो रूट (1 करोड़ रुपये)।

आईपीएल 2023 के लिए राजस्थान रॉयल्स का स्क्वाड

संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडीक्कल, जोस बटलर, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, प्रसिद्ध कृष्णा, ट्रेंट बोल्ट, ओबेद मैकॉय, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, कुलदीप यादव, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, केसी करियप्पा, जेसन होल्डर, डोनोवन फरेरा, कुणाल राठौर, एडम जम्पा, केएम आसिफ, मुरुगन अश्विन, आकाश वशिष्ठ, अब्दुल पीए, जो रूट।

ओपनिंग जोड़ी के रूप में जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल हैं और अब बीच में जो रुट भी जुड़ गए हैं। वहीं टीम के पास सैमसन के अलावा देवदत्त पडीक्कल, शिमरोन हेटमायर और रियान पराग भी हैं। ऑलराउंडर के रूप में जेसन होल्डर के आने से काफी मजबूती मिली है। तेज गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट और प्रसिद्द कृष्णा मौजूद हैं और स्पिन जोड़ी के रूप में रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल जैसे बड़े नाम मौजूद हैं। देखना होगा कि आगामी सीजन में टीम कैसा प्रदर्शन करती है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now