राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का नाम उन टीमों में शामिल था, जिसने IPL 2024 Auction से पहले अपने सभी प्रमुख खिलाड़ियों को रिटेन किया था। उनको बस अपने स्क्वाड में कुछ जगहों के लिए विकल्प और बैकअप के रूप में खिलाड़ी चाहिए थे। ऑक्शन में राजस्थान 14.5 करोड़ की राशि के साथ आई थी और उसे 8 स्लॉट भरने थे, जिसमें से 3 विदेशी थे। हालाँकि, टीम ने ऑक्शन में सिर्फ 5 खिलाड़ियों को ही खरीदा, इसी वजह से उनका स्क्वाड 22 तक ही सीमित रहा।
राजस्थान रॉयल्स ने ऑक्शन की शुरुआत धमाकेदार की और सबसे पहला खिलाड़ी हासिल करने में सफल रही। वेस्टइंडीज के टी20 कप्तान रोवमैन पॉवेल दुबई में आयोजित हुए ऑक्शन में सबसे पहले खिलाड़ी के रूप में आये और उन्हें राजस्थान ने 7 करोड़ से भी अधिक की कीमत में खरीदा, जो उसकी सबसे महंगी खरीद भी रही। टीम में शिमरोन हेटमायर के साथ मध्यक्रम में पॉवेल अहम भूमिका निभा सकते हैं।
इसके बाद राजस्थान रॉयल्स की दूसरी सबसे महंगी खरीद विदर्भ के शुभम दुबे रहे, जिन्हें घरेलू क्रिकेट में आखिरी के ओवरों में बड़े-बड़े हिट लगाने के लिए जाना जाता है। इसके अलावा टीम ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के लिए डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर को भी खरीदा। फ्रेंचाइजी ने इंग्लैंड के अनकैप्ड विकेटकीपर टॉम कोहलर-कैडमोर और अनकैप्ड भारतीय ऑलराउंडर आबिद मुश्ताक़ को भी अपने साथ जोड़ा।
IPL 2024 Auction में राजस्थान रॉयल्स द्वारा खरीदे गए खिलाड़ी
रोवमैन पॉवेल (7.4 करोड़ रुपये), शुभम दुबे (5.8 करोड़ रुपये), नांद्रे बर्गर (50 लाख रुपये), टॉम कोहलर-कैडमोर (40 लाख रुपये), आबिद मुश्ताक़ (20 लाख रुपये)
IPL 2024 Auction के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्क्वाड
संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर, जोस बटलर, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, डोनावन फरेरा, कुणाल राठौर, एडम जम्पा, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, रोवमैन पॉवेल, शुभम दुबे, नांद्रे बर्गर, टॉम कोहलर-कैडमोर, आबिद मुश्ताक़