Rahul Dravid Injury: IPL 2025 में बाकी टीमों की तरह राजस्थान रॉयल्स भी नए रूप में नजर आने वाली है। टीम के कोचिंग स्टाफ में भी अहम बदलाव किए गए हैं। इस बार भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी राहुल द्रविड़ के कन्धों पर राजस्थान रॉयल्स को चैंपिन बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। फ्रेंचाइजी ने द्रविड़ को अपना हेड कोच बनाया है। हालांकि, सीजन के शुरू होने से पहले द्रविड़ एक हादसे का शिकार हो गए हैं, जिसमें वह चोटिल हो गए हैं। दरअसल, बुधवार को राजस्थान रॉयल्स ने द्रविड़ की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसमें उनके बाएं पैर पर प्लास्टर बंधा हुआ नजर आ रहा है।
राहुल द्रविड़ हुए चोटिल
हेड कोच की चोट के बारे में जानकारी देते हुए फ्रेंचाइजी ने फोटो के कैप्शन में लिखा, 'हेड कोच राहुल द्रविड़, जो कि बेंगलुरु में क्रिकेट खेलते हुए चोटिल हो गए थे वो तेजी से रिकवर कर रहे हैं। जयपुर में वो बुधवार को टीम से जुड़ेंगे।'
भारत के पूर्व हेड कोच द्रविड़ को ये चोट तब लगी जब वो कर्नाटक में अपने बेटे अन्वय द्रविड़ के साथ किसी क्लब क्रिकेट में मैच खेल रहे थे और उसी दौरान उनके बाएं पैर में चोट लग गई थी।
बता दें कि राजस्थान रॉयल्स ने 12 मार्च को जयपुर में अपना ट्रेनिंग कैंप शुरू करेगी और द्रविड़ चोटिल होने के बावजूद टीम को ज्वाइन करेंगे। राजस्थान रॉयल्स की टीम 23 मार्च को टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेलने के लिए हैदराबाद जाएगी, जिसमें वो पिछले सीजन की उपविजेता सनराइजर्स हैदराबाद से टक्कर लेगी। द्रविड़ की कोशिश इस बार फ्रेंचाइजी को दूसरा टाइटल जिताने की है।
द्रविड़ राजस्थान रॉयल्स की फ्रेंचाइजी का अहम हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने इस टीम एक लिए बतौर खिलाड़ी खेला हुआ है और कोचिंग की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं। भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का टाइटल जिताने के बाद, जब द्रविड़ ने राजस्थान रॉयल्स का हेड कोच बनने का ऑफर स्वीकार किया, तो फैंस काफी ज्यादा खुश हुए थे।
IPL 2025 के लिए राजस्थान रॉयल्स का स्क्वाड
संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, संदीप शर्म, वानिंदु हसारंगा, आकाश मढवाल, कुमार कार्तिकेय, नितीश राणा, तुषार देशपांडे, शुभम दुबे, अशोक शर्मा, युद्धवीर सिंह, क्वेना मफाका, फजलहक फारूकी, वैभव सूर्यवंशी, कुणाल राठौड़