IPL 2025 Rajasthan Royals playing 11 prediction: आईपीएल के 18वें एडिशन से पहले सभी टीमें पूरी तरह से तैयार हो चुकी हैं। 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में हुए मेगा ऑक्शन के दौरान सभी फ्रेंचाइजी ने अपना स्क्वॉड पूरी तरह से तैयार कर लिया है, जिसमें राजस्थान रॉयल्स भी हल्ला बोलने के लिए पूरी तरह से खड़ी हो चुकी है। संजू सैमसन की कप्तानी वाली रॉयल्स ने 20 सदस्यीय स्क्वॉड तैयार किया है।
राजस्थान रॉयल्स ने मेगा ऑक्शन के दौरान सबसे बड़ा दांव इंग्लिश तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर पर लगाया और उन्हें 12.50 करोड़ रूपये में खरीदा। इसके साथ ही आर्चर की एक बार फिर से रॉयल्स फैमिली में वापसी हुई है। वहीं नितीश राणा और शुभम दुबे जैसे बल्लेबाजों को अपने नाम कर टीम की बैटिंग यूनिट को दुरुस्त करने का प्रयास किया है।
इस मेगा नीलामी के दौरान राजस्थान रॉयल्स ने गेंदबाजों को खासतौर पर निशाना बनाया। जहां आकाश मधवाल, तुषार देशपांडे जैसे युवा भारतीय गेंदबाजों को अपने नाम कर गेंदबाजी को मजबूत किया। इसके अलावा अफगान गेंदबाज फजलहक फारूकी और दक्षिण अफ्रीका के 18 वर्षीय बाएं हाथ के तेज गेंदबाज क्वेना मफाका को भी अपनी टीम में शामिल किया है। वहीं श्रीलंका की फिरकी जोड़ी महीश तीक्षणा और वानिन्दु हसरंगा जैसे खिलाड़ियों को अपने पाले में कर स्पिन गेंदबाजी में क्वालिटी हासिल की है। इनके अलावा टीम में कुमार कार्तिकेय भी एक अच्छे स्पिनर होंगे। राजस्थान की फ्रेंचाइजी ने इस दौरार बिहार के 13 साल के वैभव सूर्यवंशी पर भी बड़ा दांव खेलते हुए भविष्य की योजना को भी साधने का काम किया है।
IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स की ऐसी हो सकती है बेस्ट प्लेइंग-11
संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, नितीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, शुभम दुबे, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, फजलहक फारूकी, संदीप शर्मा
इम्पैक्ट प्लेयर- आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, महीश तीक्षणा
राजस्थान रॉयल्स का फुल स्क्वॉड
संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, संदीप शर्मा, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, वानिंदु हसरंगा, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, नितीश राणा, तुषार देशपांडे, शुभम दुबे, युद्धवीर सिंह चरक, फजलहक फारूकी, वैभव सूर्यवंशी, क्वेना मफाका, कुनाल राठौर, अशोक शर्मा