Rajasthan Royals retention update IPL 2025: आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) नवंबर के आखिर सप्ताह में हो सकता है लेकिन उससे पहले सभी फ्रेंचाइजी इस उलझन में हैं कि किन खिलाड़ियों को रिटेन किया जाए और किसका पत्ता काटा जाए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 31 अक्टूबर तक सभी टीमों को अपने द्वारा रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट जमा करनी है। ऐसे में सभी टीमों के संभावित रिटेंशन की जानकारी भी सामने आने लगी है, जिसमें पहले सीजन की विजेता राजस्थान रॉयल्स का नाम भी शामिल है। राजस्थान के स्क्वाड में कई जबरदस्त खिलाड़ी शामिल हैं लेकिन अब जानकारी मिल रही है कि फ्रेंचाइजी संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और रियान पराग को अपने टॉप 3 रिटेन प्लेयर्स के रूप में चुन सकती है।
राजस्थान रॉयल्स के रिटेंशन को लेकर आया बड़ा अपडेट
पिछले कुछ सीजन से अच्छा प्रदर्शन कर रही राजस्थान रॉयल्स के लिए कप्तान संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल ने बल्ले से जमकर रन बनाए हैं। ऐसे में निश्चित रूप से फ्रेंचाइजी इन दोनों ही खिलाड़ियों को अपने साथ बरकरार रखने का प्रयास करेगी। वहीं आईपीएल 2024 में रियान पराग ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और दिखाया कि उनके अंदर बल्ले से रनों की बारिश करने की क्षमता है। इसी वजह से वह राजस्थान रॉयल्स के तीसरे रिटेंशन हो सकते हैं। इन तीनों ही खिलाड़ियों को टारगेट कर राजस्थान रॉयल्स अपनी बल्लेबाजी की कोर को मजबूत करना चाहेगी।
जोस बटलर को भी किया सकता है रिटेन
इंग्लैंड के व्हाइट बॉल कप्तान जोस बटलर की गिनती माहिर टी20 प्लेयर्स में होती है और उन्होंने आईपीएल में भी काफी सफलता हासिल की है। बटलर ने अपने बल्ले से राजस्थान रॉयल्स के लिए हाल के कुछ सीजन में कई मैच अकेले दम पर जिताए हैं, ऐसे में वह भी टीम के एक अहम सदस्य हैं। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि राजस्थान रॉयल्स रिटेन करने के सम्बन्ध में जोस बटलर से बातचीत कर रही है। हालांकि, अभी तक दोनों ही पार्टी किस नतीजे पर पहुंची हैं, इसको लेकर जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। वैसे राजस्थान फ्रेंचाइजी का पूरा प्रयास होगा कि बटलर उनके साथ बने रहें।