राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने अपने पहले रिटेंशन के तौर पर संजू सैमसन (Sanju Samson) को रिटेन किया है। अगले तीन साल के लिए संजू सैमसन को फ्रेंचाइजी ने रिटेन किया है। ईएसपीएन क्रिकइन्फो की खबर के मुताबिक संजू सैमसन टीम के कप्तान भी बने रहेंगे। उनकी कप्तानी में पिछले सीजन राजस्थान रॉयल्स की टीम सातवें स्थान पर रही थी।
संजू सैमसन के अलावा राजस्थान रॉयल्स की टीम तीन और प्लेयर्स को रिटेन करना चाहती है। फ्रेंचाइजी चार प्लेयर्स को रिटेन करना चाहती है। वहीं संजू सैमसन को 14 करोड़ के कॉन्ट्रैक्ट के साथ राजस्थान रॉयल्स ने रिटेन किया है।
सैमसन ने टीम के साथ किया 14 करोड़ का करार
ऑक्शन के नियमों के मुताबिक अगर कोई फ्रेंचाइजी चार खिलाड़ियों को रिटेन करती है तो फिर पहले प्लेयर का कॉन्ट्रैक्ट 16 करोड़ का होना चाहिए। हालांकि सैमसन केवल 14 करोड़ में ही टीम की तरफ से खेलने के लिए तैयार हो गए हैं। वहीं अगर राजस्थान रॉयल्स चार खिलाड़ियों को रिटेन करती है तो फिर ऑक्शन में वो 48 करोड़ के पर्स के साथ जाएंगे।
संजू सैमसन को राजस्थान रॉयल्स ने 8 करोड़ की रकम में दूसरी बार खरीदा था। उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टीम के लिए अहम भूमिका निभाई और टीम की कप्तानी भी की।
राजस्थान रॉयल्स के रिटेन किए जाने वाले अन्य खिलाड़ियों की अगर बात करें तो उसमें इंग्लैंड के कई खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं। जोस बटलर, जोफ्रा आर्चर, बेन स्टोक्स और लियाम लिविंगस्टोन जैसे दिग्गज प्लेयर फ्रेंचाइजी द्वारा रिटेन किए जाने की रेस में सबसे आगे माने जा रहे हैं।
हालांकि जोफ्रा आर्चर के फिटनेस पर भी चर्चा जरूर की जाएगी। क्योंकि कई बार वो इंजरी की वजह से अंदर-बाहर होते रहे हैं। वो आईपीएल 2021 में बिल्कुल भी नहीं खेल पाए थे और ना ही टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा थे और अब आगामी एशेज सीरीज में भी नहीं खेलेंगे।