राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के युवा गेंदबाज चेतन सकरिया (Chetan Sakariya) के ऊपर दुखों पर पहाड़ टूट पड़ा है। कोरोना वायरस के कारण जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रहे उनके पिता का आज निधन हो गया। सकरिया के पिता का अस्पताल में इलाज चल रहा था लेकिन उन्हें नहीं बचाया जा सका। सकरिया के पिता ऑटो ड्राइवर थे और बेटे का आईपीएल (IPL) में चयन होने के बाद उनके घर की माली हालत अच्छी हो रही थी। कुछ दिन पहले ही चेतन सकारिया ने अपने पिता के अस्पताल में होने की जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था कि आईपीएल से मुझे पैसे मिले हैं और अब मैं अपने पिता का अच्छी तरह से इलाज करवा पाऊंगा। चेतन ने कहा कि मेरे पिता ने अपने जीवन में ऑटो चलाया है, अब सब ठीक हो जाएगा।गौरतलब है कि आईपीएल के चौदहवें सीजन में राजस्थान रॉयल्स ने चेतन सकारिया को टीम में शामिल किया था। उन्हें एक करोड़ बीस लाख रूपये की राशि में राजस्थान रॉयल्स की टीम में शामिल किया गया था। प्रदर्शन की बात करें, तो चेतन ने प्रभावित करने वाला खेल दिखाया था। उन्होंने 7 विकेट चटकाए थे और गेंदबाजी में विविधता भी दिखाई थी।It pains us so much to confirm that Mr Kanjibhai Sakariya lost his battle with Covid-19 earlier today.We're in touch with Chetan and will provide all possible support to him and his family in this difficult time.— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 9, 2021चेतन सकारिया ने अपने छोटे से जीवन में काफी उतार चढ़ाव देखे हैं। इस साल जनवरी में उन्होंने अपने भाई को भी खो दिया था और अब पिता का साया सिर से उठ जाने के कारण उनका सफर और भी मुश्किल हुआ है। कोरोना संक्रमण के बाद उनके पिता का अस्पताल में इलाज चल रहा था।चेतन की तरह भारतीय महिला क्रिकटर वेदा कृष्णामूर्ति के परिवार से भी दो सदस्यों की जान कोरोना वायरस के कारण चली गई। वेदा कृष्णामूर्ति ने 20 दिनों के अंदर अपनी मां और बहन को खोया है। ट्विटर पर उन्होंने साथ देने वालों का धन्यवाद ज्ञापित भी किया।