आईपीएल (IPL) में पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और अब राजस्थान रॉयल्स (RR) की ओर से खेलने वाले बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) के बाएं हाथ का अंगुठा फ्रैक्चर हो गया है। इसे ठीक कराने के लिए उन्हें अपने बाएं अंगुठे की सर्जरी भी करानी पड़ी है। राजस्थान रॉयल्स के इस बल्लेबाज ने खुद ही अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने चोट की अपडेट दी है। आइए हम आपको इस अपडेट की जानकारी देते हैं।
देवदत्त पाडिकल ने अपनी चोट के बारे में क्या कहा?
देवदत्त पाडिकल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पिक्चर पोस्ट की हैं, जिसमें वह एक गाड़ी में बैठे हुए हैं। उनकी इस तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि उनके बाएं हाथ के अंगुठे में पट्टियां बंधी हुई है। इस तस्वीर के साथ देवदत्त ने ट्वीट किया है और कैप्शन में लिखा कि,
"मैं तेजी से एक अपेडट देना चाहता हूं। मेरे बाएं अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया और सर्जरी करानी पड़ी। अब ठीक होने की प्रक्रिया शुरू हो गई है और अब मैं मैदान पर वापसी करने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।"
देवदत्त ने 2021 में श्रीलंका दौरे के दौरान अंतरराष्ट्रीय टी-20 फॉर्मेट में अपना डेब्यू किया था, लेकिन तब से आजतक उन्हें सिर्फ 2 मैच ही खेलने का मौका मिला है। हालांकि, फ्रेंचाइजी क्रिकेट समेत तमाम टी-20 क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने अभी तक कुल 87 मैचों में 33.53 की औसत और 134.33 की स्ट्राइक रेट से 2,649 रन बनाए हैं, और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 124 रनों का है। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 16 अर्धशतक भी लगाए हैं।
इसके अलावा देवदत्त ने प्रथम श्रेणी में 25 मैच खेले हैं। उनमें उन्होंने 36.25 की औसत, 2 शतक और 11 अर्धशतकों की मदद से 1,450 रन बनाए हैं। वहीं, लिस्ट ए के 25 मैचों में उन्होंने 70.50 की शानदार औसत से 1,410 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 84.73 का रहा है। लिस्ट ए क्रिकेट में देवदत्त ने 6 शतक और 8 अर्धशतक लगाए हैं।