Shimron Hetmyer on Sanju Samson Captaincy: आईपीएल के 18वें सत्र का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। इस हाई प्रोफाइल टी20 लीग के इस सीजन के लिए 10 टीमें एक चमचमाती ट्रॉफी को उठाने के लिए इन दिनों मैदान में जी-जान से जुटी हैं। जिसमें संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स की टीम भी तैयार है, जिनकी नजरें अपने दूसरे टाइटल को हासिल करने पर होंगी।
राजस्थान रॉयल्स ने पिछले सीजन कमाल का प्रदर्शन करते हुए प्लेऑफ का रास्ता तय किया था। हालांकि आखिर में वो चूक गए। तो वहीं संजू सैमसन की कप्तानी में इस टीम का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। जब से इस स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ने टीम की कमान संभाली है। उसके बाद से टीम ने काफी प्रभावित किया है। ऐसे में एक बार फिर से संजू की कप्तानी पर टीम को भरोसा है।
शिमरोन हेटमायर ने संजू सैमसन को बताया भविष्य में भारत का कप्तान
संजू सैमसन ने अपने शांत मिजाज से काफी प्रभावित किया है। जिससे उनकी टीम के खिलाड़ी भी प्रभावित हुए हैं। जिसे लेकर राजस्थान रॉयल्स के स्टार बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर ने संजू की कप्तानी को लेकर प्रतिक्रिया दी है। जिन्होंने संजू को भारतीय टीम का आने वाला कप्तान भी करार दिया है।
राजस्थान रॉयल्स के स्टार बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर ने क्रिकेट डॉट कॉम के साथ खास बातचीत की। जिसमें उन्होंने संजू सैमसन की कप्तानी को लेकर कहा,
"मैं संजू सैमसन को कप्तान के तौर पर बहुत महत्व देता हूं। मुझे उम्मीद है कि उन्हें किसी समय भारत के लिए कप्तान बनने का मौका मिलेगा, क्योंकि वह शांत रहकर और अपनी टीम और साथी खिलाड़ियों का ख्याल रखकर बहुत अच्छा काम करते हैं।"
राहुल द्रविड़ के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं हेटमायर
आईपीएल 2025 के लिए राजस्थान रॉयल्स के साथ राहुल द्रविड़ बतौर हेड कोच जुड़े हैं। राहुल द्रविड़ के साथ हेटमायर पहली बार काम करने को लेकर काफी उत्साहित हैं। उन्होंने इस बात को लेकर कहा,
"मैं राहुल द्रविड़ के साथ काम करने के लिए बहुत उत्साहित हूं। मैंने उनके बारे में केवल अच्छी बातें ही सुनी हैं, इसलिए मैं उनके साथ काम करने और खुद उनका अनुभव करने के लिए बेताब हूं।"
वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर पिछले कुछ साल से राजस्थान रॉयल्स के साथ लगातार खेल रहे हैं। उन्हें रॉयल्स ने 2025 के लिए भी रिटेन किया और 11 करोड़ रुपये की बड़ी रकम चुकाई है। ऐसे में कई लोगों ने उन्हें रॉयल्स के लिए बोझ माना। इसे लेकर भी हेटमायर ने अपनी बात रखी और कहा,
"पहले साल तो ऐसा हुआ था। क्योंकि तब मुझे शुरुआत में इतना मौका नहीं मिला था। इसलिए शुरुआत में ऐसा हुआ क्योंकि इस बारे में बहुत सारी बातें हुई थी। लेकिन अब, ऐसा है कि इस वक्त, यह थोड़ा कम हो गया है। और अब मुख्य रूप से सिर्फ हाथ में मौजूद काम पर फोकस है।"