आईपीएल 2024 (IPL 2024) के ऑक्शन से पहले राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने रिटेन और रिलीज़ किये गए खिलाड़ियों के नामों का ऐलान कर दिया है। पहले सीजन की विजेता टीम ने कुल 16 खिलाड़ियों को रिटेन और 9 खिलाड़ियों को रिलीज़ किया है। वहीं आवेश खान ट्रेड के माध्यम से टीम में शामिल हुए। रिलीज़ किये गए खिलाड़ियों में इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट कप्तान जो रूट और वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर जेसन होल्डर का भी नाम शामिल है। इसके अलावा केसी करियप्पा, मुरुगन अश्विन, आकाश वशिष्ठ, अब्दुल बासिथ, ओबेद मैकॉय, केएम आसिफ और कुलदीप यादव को भी स्क्वाड से बाहर का रास्ता दिखाया है।
राजस्थान ने कुल तीन विदेशी और छह भारतीय खिलाड़ियों को रिलीज़ किया है। इंग्लैंड के दाएं हाथ के बल्लेबाज जो रूट ने आईपीएल 2024 से पहले ही अपना नाम वापस ले लिया था। 15वें सीजन में उन्होंने सिर्फ तीन मैच खेले थे और ज्यादातर समय सिर्फ बेंच पर रहे थे। ऐसे में ऑक्शन से पहले ही उन्होंने यह बड़ा फैसला लिया था। वहीं, वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज ओबेद मैकॉय को भी सिर्फ एक मैच खेलने को मिला था।
आईपीएल 2023 में कप्तान संजू सैमसन की अगुवाई में टीम ने 14 में से सात मैचों में जीत दर्ज की थी और 14 अंकों के साथ अंक तालिका में पांचवें स्थान पर रही थी। आगामी सीजन से पहले होने वाले ऑक्शन में राजस्थान की कोशिश कुछ उपयोगी खिलाड़ियों को खरीदने की होगी।
राजस्थान रॉयल्स द्वारा रिलीज़ किये गए खिलाड़ियों की लिस्ट
जो रूट, अब्दुल बासिथ, जेसन होल्डर, आकाश वशिष्ठ, कुलदीप यादव, ओबेद मैकॉय, एम अश्विन, केसी करियप्पा, केएम आसिफ
राजस्थान रॉयल्स के द्वारा रिटेन किये गए खिलाड़ी
संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर, जोस बटलर, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, डोनावन फरेरा, कुणाल राठौर, एडम जम्पा, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान।