इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 16वां सीजन इस साल 31 मार्च से शुरू होने जा रहा है। साल 2008 में शुरू हुए इस फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट ने कई दिग्गज क्रिकेटरों को देखा है। इसमें राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लिए चार सीजन खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne) का अहम स्थान है। शेन वॉर्न ने राजस्थान रॉयल्स को अपनी कप्तानी में आईपीएल की पहली ट्रॉफी जिताई थी, जो कि फ्रेंचाइजी की टूर्नामेंट में अभी तक एकमात्र खिताबी जीत भी है। आईपीएल के 15 साल पूरे होने पर राजस्थान ने अपने पहले रॉयल शेन वॉर्न को याद किया है।
गौरतलब है कि राजस्थान ने 15 साल पहले 20 फरवरी को 2008 की आईपीएल नीलामी के दौरान महान क्रिकेटर शेन वॉर्न को साइन किया था। इस खास मौके को याद करते हुए फ्रेंचाइजी ने सोमवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया।
उन्होंने पोस्ट साझा करते हुए कैप्शन लिखा,
15 साल पहले, हमें अपना पहला रॉयल मिला और आईपीएल..उनका पहला चैंपियन।
शेन वॉर्न पर सिर्फ राजस्थान ने लगाई थी बोली
शेन वॉर्न 2008 आईपीएल नीलामी में बिकने वाले पहले खिलाड़ी थे। वह 450,000 डॉलर के बेस प्राइस पर ऑक्शन में शामिल हुए थे। नीलामीकर्ता ने जब उनके नाम की घोषणा की तो पहले फ्रेंचाइजियों ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। अंतत: राजस्थान रॉयल्स ने अपनी चुप्पी तोड़ी और बेस प्राइस पर शुरुआती बोली लगाई। वॉर्न के लिए अन्य फ्रेंचाइजियों ने बोली नहीं लगाई जिससे रॉयल्स को उन्हें अपनी टीम में शामिल करने में सफलता मिली और वॉर्न को लेने के लिए बहुत अधिक पैसे नहीं खर्च करने पड़े।
राजस्थान ने उन्हें अपना कप्तान बनाया और उनके लिए यह फैसला सही साबित हुआ। रॉयल्स ने ग्रुप लीग के दौरान अपने 14 मैचों में से 11 में जीत हासिल की। टीम 22 अंकों के साथ टेबल टॉपर के रूप में सेमीफाइनल में पहुंची।
राजस्थान रॉयल्स ने नॉकआउट चरण में भी अपना दबदबा कायम रहा। टीम ने पहले सेमीफाइनल में दिल्ली डेयरडेविल्स को मात देकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। फाइनल में एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल का ख़िताब जीता था।
राजस्थान के लिए चार साल खेलते हुए शेन वॉर्न ने कुल 55 आईपीएल मैचों में अपना कमाल दिखाया। उन्होंने 57 विकेट हासिल किए और उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 21 रन देकर चार विकेट लेना रहा। क्रिकेटर के रूप में संन्यास लेने के बाद, वॉर्न ने राजस्थान टीम के लिए मेंटर की भी भूमिका निभाई। बता दें कि शेन वॉर्न का 4 मार्च, 2022 को थाईलैंड में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था।