एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' के गाने 'नाटू नाटू' को गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में बेस्ट ओरिजिनल गाने का अवार्ड मिला है। इसे लेकर राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने भी एक मजेदार वीडियो साझा की है जो इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। उन्होंने अपने टीम के खिलाड़ी जोस बटलर (Jos Buttler) और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के साथ वीडियो शेयर की है जो फैंस को काफी पसंद आ रही है।
गोल्डन ग्लोब अवार्ड काफी प्रतिष्ठित अवार्ड माना जाता है और एक भारतीय गाने को यह अवार्ड मिलने से लोगों में काफी खुशी का माहौल है। ऐसे में इस गाने के लिए देश-विदेश से बधाईयां आ रही हैं। राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी के सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी क्रिएटिव और मजेदार देखने को मिलते हैं और इस मौके पर भी उन्होंने काफी मजेदार वीडियो एडिट की है।
दरअसल, राजस्थान रॉयल्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा की है जिसमें उन्होंने इस गाने के मुख्य एक्टर्स के चेहरे पर क्रिकेटर्स का चेहरा एडिट किया है। उन्होंने राम चरण के चेहरे पर यशस्वी जायसवाल का चेहरा जोड़ दिया है तो वहीं जूनियर एनटीआर के चेहरे पर जोस बटलर का चेहरा जोड़ा है। एडिटिंग के बाद यह वीडियो काफी मजेदार लग रही है। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,
नाटू सरप्राइस्ड
फैंस को राजस्थान रॉयल्स द्वारा शेयर की गई यह वीडियो काफी फनी लग रही है और वो इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं। फैंस इस पोस्ट पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। उनका कहना है कि जो भी यह इंस्टाग्राम हैंडल चलाता है वो काफी क्रिएटिव है और एक अवार्ड खुद भी डिजर्व करता है। वहीं एक और फैन का कहना है कि यह दोनों खिलाड़ी इस बार जरूर अपनी टीम को आईपीएल जिताएंगे।
बता दें, राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2022 में उपविजेता रही थी। इस बार की ऑक्शन में उन्होंने अपने साथ कई बड़े खिलाड़ियों को शामिल किया है। इन खिलाड़ियों में दिग्गज आलराउंडर जेसन होल्डर और बल्लेबाज जो रूट का नाम भी शामिल है। फैंस को उम्मीद है कि इस साल उनकी टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी और आईपीएल 2023 का खिताब जीतेगी।