IPL 2025: जोफ्रा आर्चर के आने से राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजी हुई मजबूत, 13 साल के लड़के का भी दिखेगा कमाल; देखें पूरा स्क्वाड

Rajasthan Royals RR Practice Session In Jaipur - Source: Getty
Rajasthan Royals RR Practice Session In Jaipur - Source: Getty

Rajasthan Royals Full Squad For IPL 2025 Mega Auction : आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के दौरान राजस्थान रॉयल्स ने काफी मजबूत टीम बनाई है। राजस्थान रॉयल्स ने अपने कोर खिलाड़ियों को पहले ही रिटेन कर लिया था और इस बार ऑक्शन के दौरान उन्होंने कुछ बेहतरीन प्लेयर्स को खरीदा। टीम में जोफ्रा आर्चर की वापसी हुई है और साथ ही 13 साल के वैभव सूर्यवंशी भी राजस्थान रॉयल्स के स्क्वाड में नजर आएंगे।

Ad

राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले कई सारे खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया था। टीम ने संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर और संदीप शर्मा को रिटेन किया था। हालांकि टीम ने जोस बटलर को रिलीज कर दिया था और ऑक्शन के दौरान उनको वापस भी नहीं लिया। इसके बाद टीम की निगाहें कुछ बड़े खिलाड़ियों पर थीं। जोफ्रा आर्चर की एक बार फिर राजस्थान रॉयल्स की वापसी हुई है। आर्चर इससे पहले भी राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके हैं और एक बार फिर वो दोबारा वो पिंक जर्सी में नजर आएंगे।

आईपीएल 2025 के लिए राजस्थान रॉयल्स का पूरा स्क्वाड इस प्रकार है

संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, संदीप शर्मा, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्ष्णा, वनिंदू हसरंगा, आकाश मढवाल, कुमार कार्तिकेय, नितीश राणा, तुषार देशपांडे, शुभम दुबे, युद्धवीर सिंह, फजलहक फारुखी, वैभव सूर्यवंशी, क्वेना मफाका, कुनाल राठौड़, अशोक शर्मा।
Ad

13 साल के वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स ने IPL 2025 ऑक्शन के दौरान खरीदा

राजस्थान रॉयल्स ने 13 साल के वैभव सूर्यवंशी को भी खरीदा जो आईपीएल ऑक्शन के दौरान चर्चा का विषय रहे। वैभव सूर्यवंशी ने डोमेस्टिक क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करके सुर्खियां बटोरी थीं और इसी वजह से उनके ऊपर काफी ज्यादा निगाह थी कि कौन सी टीम उन्हें खरीदती है। अब राजस्थान रॉयल्स ने वैभव को खरीदा है और वो राहुल द्रविड़ की कोचिंग में खेलते हुए नजर आएंगे। द्रविड़ को युवा टैलेंट को निखारने का काफी श्रेय दिया जाता है और वैभव सूर्यवंशी को इसी वजह से काफी ज्यादा फायदा मिलने वाला है।

राजस्थान रॉयल्स ने इसके अलावा नितीश राणा को भी खरीदा जो पिछले कई सालों से केकेआर का हिस्सा थे। उनके आने से टीम की बल्लेबाजी और मजबूत हुई है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications