इस बार आईपीएल के प्लेऑफ़ में जाने वाली पहली टीम चेन्नई सुपरकिंग्स (CSk) का मुकाबला 47वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ होगा। धीरे-धीरे टूर्नामेंट अपने अंजाम तक पहुँच रहा है। अबुधाबी के शेख जायेद स्टेडियम में शनिवार को डबल हेडर का यह दूसरा मुकाबला रहेगा। चेन्नई सुपरकिंग्स के पास अब प्रयोग करने का समय होगा। उन खिलाड़ियों को मौका देने का यह सही समय होगा जिन्हें अब तक खेलने का मौका नहीं मिला है। राजस्थान रॉयल्स की टीम अब भी प्लेऑफ़ के लिए संघर्ष कर रही है। इस टीम का प्रदर्शन खराब भी नहीं कह सकते और अच्छा भी नहीं रहा है।
राजस्थान रॉयल्स को यूएई लेग में एक जीत मिली है और बल्लेबाजी उनकी मुख्य समस्या रही है जिसका हल निकालने का प्रयास अब भी वे कर रहे हैं। पावरप्ले में रनों का संकट खत्म करने के अलावा गेम समाप्त करने की समस्या भी उनके साथ रही है। मध्यक्रम और निचले क्रम से रन देखने को नहीं मिल रहे हैं। जीतने के लिए यहाँ से रन आने जरूरी हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम इस बार चम्पियन की तरह खेल रही है। हर विभाग के खिलाड़ी सक्रिय नजर आ रहे हैं और अपना मैदान पर अपना बेस्ट दे रहे हैं।
संभावित एकादश
राजस्थान रॉयल्स: एविन लुईस, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन/डेविड मिलर, महिपाल लोमरोड़, रियान पराग/शिवम दुबे/श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस/ऑशेन थॉमस, चेतन सकारिया, कार्तिक त्यागी, मुस्ताफिजुर रहमान।
चेन्नई सुपरकिंग्स: रुतुराज गायकवाड़, फाफ डू प्लेसी, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (कप्तान), रविन्द्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेजलवुड/सैम करन।
पिच और मौसम की जानकारी
अबुधाबी में पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार होगी लेकिन तेज गेंदबाजों का भी प्रभाव रहेगा। गति में मिश्रण से गेंदबाजों को मदद मिलेगी। शाम के समय गर्मी थोड़ी कम रहेगी लेकिन ओस की वजह से बैटिंग आसान होने की पूरी संभावना है। 170 रन का स्कोर अच्छा कहा जा सकता है।
RR vs CSK मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय के अनुसार मुकाबला शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकेगा। हॉटस्टार इस्तेमाल करने वाले यूजर्स इसे वहां भी देख पाएंगे।