इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के विस्फोटक बल्लेबाज और सफ़ेद गेंद के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) का आज जन्मदिन है। 08 सितंबर 1990 को जन्में बटलर आज 32 साल के हो गए हैं। बटलर इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स से खेलते हैं। इस बीच राजस्थान ने अपने विकेटकीपर बल्लेबाज को मजेदार अंदाज में जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी हैं।
दरअसल, राजस्थान रॉयल्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से बटलर का एक शानदार ग्राफिक पोस्ट किया है। राजस्थान द्वारा बनाये गए ग्राफिक में बटलर बल्ला हवा में लहराते हुए दिख रहे हैं और पीछे से दर्शक बैनर लेकर बटलर को जन्मदिवस की शुभकामनाएं दे रहे हैं। इस बीच कुछ दर्शक जोस भाई जोरदार, हैप्पी बर्थडे जोस बटलर, हैप्पी बर्थडे स्कूप मास्टर जैसे दिलचस्प बैनर दिखा रहे हैं।
बटलर ने आईपीएल 2022 में जबरदस्त प्रदर्शन किया था और उनकी टीम उपविजेता रही थी। पूरे सीजन में बटलर ने अपना दबदबा बनाकर रखा था। उन्होंने पिछले सीजन में 17 मैचों में 57.53 की उम्दा औसत और 149.05 की ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट के साथ 863 रन अपने नाम किए थे। इस बीच उन्होंने चार शतक और चार ही अर्धशतक लगाए थे। आईपीएल 2022 में उन्होंने सबसे ज्यादा 45 छक्के और 83 चौके लगाए थे। यह बटलर के आईपीएल करियर का सबसे अच्छा सीजन रहा था।
बटलर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे, जिसके लिए उन्हें ऑरेंज कैप मिली थी। इसके साथ ही वह लीग इतिहास में ऑरेंज कैप जीतने वाले इंग्लैंड के पहले खिलाड़ी बन गए थे। बटलर ऑरेंज कैप हासिल करने वाले सातवें विदेशी खिलाड़ी बने थे। गौरतलब हो कि उनसे पहले शॉन मार्श, मैथ्यू हेडेन, माइकल हसी, क्रिस गेल, डेविड वॉर्नर, और केन विलियमसन ये उपलब्धि हासिल कर चुके थे।
राजस्थान की टीम आईपीएल 2022 के फाइनल में गुजरात टाइटंस से हारकर उपविजेता रही थी। दिलचस्प बात यह है कि राजस्थान ने 2008 में चैंपियन बनने के बाद पहली बार इस सीजन कोई फाइनल खेला था।